जम्मू-कश्मीर में हिली धरती, भद्रवाह में लगे भूकंप के झटके

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 21, 2018 05:36 PM2018-12-21T17:36:26+5:302018-12-21T17:36:26+5:30

भूकंप का केंद्र भद्रवाह के सात किमी उत्तर-पूर्व में था। 

Earthquake shocks in Bhindiwari, earthquake in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में हिली धरती, भद्रवाह में लगे भूकंप के झटके

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के भालेसा इलाके के कुछ हिस्सों और भद्रवाह घाटी में शुक्रवार को मध्यम तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल को नुकसान पहुंचने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तड़के तीन बजकर 48 मिनट पर भद्रवाह में 3.7 तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया।

भूकंप का केंद्र भद्रवाह के सात किमी उत्तर-पूर्व में था। भूकंप के झटके भद्रवाह घाटी, चिराला और भालेसा के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। कड़ाके की सर्दी के बावजूद लोग भूकंप आने पर अपने - अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

Web Title: Earthquake shocks in Bhindiwari, earthquake in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप