Breaking News: मिजोरम में 15 दिनों में सातवीं बार भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6

By स्वाति सिंह | Published: July 5, 2020 06:16 PM2020-07-05T18:16:12+5:302020-07-05T18:47:53+5:30

पिछले 15 दिनों में राज्य में यह सातवीं  भूकंप था।  चम्फाई की उपायुक्त मारिया सीटी जुआली ने बताया कि भूकंप से हुई हानि का आकलन अभी नहीं किया जा सकता है क्योंकि कुछ गांवों तक नहीं पहुंचा गया है।

earthquake of magnitude 4.6 on the Richter scale struck 25km South South-West (SSW) of Champhai, Mizoram | Breaking News: मिजोरम में 15 दिनों में सातवीं बार भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप शाम 5:26 बजे आया। इसकी गहराई 25 किमी थी।

Highlightsमिजोरम के चम्फाई जिले में रविवार को 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया।इसका केंद्र चम्फाई के 52 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था

आइजोल: मिजोरम के चम्फाई जिले में रविवार को 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसका केंद्र चम्फाई के 52 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था। इसकी गहराई 25 किमी थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप शाम 5:26 बजे आया। इसकी गहराई 25 किमी थी।

इससे पहले शुक्रवार दोपहर को भी 4.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। बता दें कि पिछले 15 दिनों में राज्य में यह सातवीं  भूकंप था।  चम्फाई की उपायुक्त मारिया सीटी जुआली ने बताया कि भूकंप से हुई हानि का आकलन अभी नहीं किया जा सकता है क्योंकि कुछ गांवों तक नहीं पहुंचा गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रभावित गांवों से सूचना जुटा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह अन्य अधिकारियों के साथ प्रभावित गांवों का शनिवार को दौरा करेंगी। उल्लेखनीय है कि राज्य के चम्फाई, सैतुअल और सेरछिप जिलों में 18 से 24 जून के बीच सिलसिलेवार भूकंप आये हैं। 

Web Title: earthquake of magnitude 4.6 on the Richter scale struck 25km South South-West (SSW) of Champhai, Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप