भूकंप: लद्दाख के लेह में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2021 07:56 AM2021-11-30T07:56:58+5:302021-11-30T08:04:40+5:30

एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 34.10 लैटीट्यूड और 78.46 लॉन्गीट्यूड लेह लद्दाख के 81 किलोमीटर पूर्व हिस्से में रहा। यह भूकंप धरती से 10 किलोमीटर गहराई में आया था।   

Earthquake of magnitude 3.7 hits Ladakh's Leh | भूकंप: लद्दाख के लेह में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता

लेह लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

Highlightsएनसीएस ने ट्वीट करके दी भूकंप की जानकारीसुबह 4 बजकर 50 मिनट पर आया था भूकंप

लेह लद्दाख में आज तड़के सुबह भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, मंगलवार की सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर लेह के पूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केन्द्र 34.10 लैटीट्यूड और 78.46 लॉन्गीट्यूड लेह लद्दाख के 81 किलोमीटर पूर्व हिस्से में रहा। यह भूकंप धरती से 10 किलोमीटर गहराई में आया था। हालांकि भूकंप से किसी भी जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। 

 

इससे पहले सोमवार को तमिलनाडु के उत्तरी नगर वेल्लोर से कुछ दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई थी। यह भूकंप थट्टापरई गांव (गुड़ियट्टम तालुक) के तहत मथुरा मीनूर कोलाइमेडु में आया था। भूकंप के प्रभाव से इलाके में स्थित एक घर भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

वहीं बीते शुक्रवार को सुबह भारत-म्यामार की सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गई थी। हालांकि इस भूकंप से किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई थी। यूरोपियन-मेडिटेरियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप शुरूआत में बांग्लादेश के चटगाँव से 175 किलोमीटर दूर आया था जिसका असर भारत में देखा गया था। यहां पश्चिम बंगाल और मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Web Title: Earthquake of magnitude 3.7 hits Ladakh's Leh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे