भोपाल के कई इलाकों में धमाके साथ महसूस हो रहे भूकंप जैसे झटके, लोगों में दहशत का माहौल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2019 11:24 AM2019-09-15T11:24:23+5:302019-09-15T11:24:23+5:30

धरती के अंदर चट्टानों में घर्षण की वजह से धमाके की आवाज और कंपन हो रहा है। नीलवड़ से पहले कोलार क्षेत्र और कोहेफिजा में भी इसी तरह के झटके महसूस किए गए थे।

Earthquake-like tremors are felt in many areas of Bhopal, panic among the people | भोपाल के कई इलाकों में धमाके साथ महसूस हो रहे भूकंप जैसे झटके, लोगों में दहशत का माहौल

भोपाल के कई इलाकों में धमाके साथ महसूस हो रहे भूकंप जैसे झटके, लोगों में दहशत का माहौल

Highlightsभोपाल के कई इलाकों में लोग धरती पर कंपन महसूस कर रहे हैं।नीलबड़ इलाके में तेज धमाके के साथ कंपन होने से लोगों में दहशत का माहौल है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में लोग धरती पर कंपन महसूस कर रहे हैं। नीलबड़ में तेज धमाके के साथ कंपन होने से लोगों में दहशत का माहौल है। माना जा रहा है कि धरती के अंदर चट्टानों में घर्षण की वजह से धमाके की आवाज और कंपन हो रहा है। नीलवड़ से पहले कोलार क्षेत्र और कोहेफिजा में भी इसी तरह के झटके महसूस किए गए थे।

बताया जा रहा है कि लगातार भारी बारिश की वजह से केरवा और कलियासोत डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इससे कई इलाके जलमग्न हैं। जानकारों का मानना है कि धरती के अंदर चट्टानों के घर्षण से ऐसी आवाजें आ रही हैं लेकिन यह भूकंप नहीं है।

भूकंप कैसे आते हैं? इस सवाल के जवाब में विशेषज्ञों का कहना है कि पूरी धरती 12 टैक्टोनिक प्लेटों पर स्थित है, जिसके नीचे तरल पदार्थ लावा के रूप में है। ये प्लेटें लावे पर तैर रही होती हैं। इनके टकराने से ही भूकंप आता है। हालांकि भोपाल के कुछ इलाकों में महसूस किए जा रहे झटकों को भूकंप नहीं माना जा रहा।

Web Title: Earthquake-like tremors are felt in many areas of Bhopal, panic among the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे