हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता

By भाषा | Published: May 3, 2019 10:11 AM2019-05-03T10:11:14+5:302019-05-03T10:11:14+5:30

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए।

earth quake in himachal pradesh mandi | हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता

शिमला, तीन मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शुक्रवार सुबह 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह चार बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र मंडी के पूर्वोत्तर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि निकटवर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मंडी समेत हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्से उच्च भूकंपीय संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं और क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके अकसर महसूस होते हैं। 

अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जानोमाल के नुकसान की खबर नहीं आयी है। 

Web Title: earth quake in himachal pradesh mandi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे