पीएम मोदी के उपहारों की ई-नीलामी: फोटो स्टैंड, चांदी का कलश एक-एक करोड़ रूपये में बिका, ऐसे लें हिस्सा

By भाषा | Published: September 18, 2019 05:37 AM2019-09-18T05:37:43+5:302019-09-18T05:37:43+5:30

प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी करीब एक पखवाड़े पहले ही की गई थी। यह नीलामी जनवरी में शुरू हुई थी। नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामी गंगे’ के लिए दिया जाएगा।

E-auction of PM Modi's gifts Photo stand, silver Kalash fetch Rs 1 crore each | पीएम मोदी के उपहारों की ई-नीलामी: फोटो स्टैंड, चांदी का कलश एक-एक करोड़ रूपये में बिका, ऐसे लें हिस्सा

फोटो क्रेडिट: twitter

Highlightsसाइट के अनुसार ‘कलश’ का आधार मूल्य 18,000 रुपये था और यह 1,00,00,300 में बिका। अन्य स्मृति चिन्ह जो उच्च कीमत पर बेचे गये, उनमें अपने बछडे को दूध पिलाती एक गाय की धातु की मूर्ति शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी प्रक्रिया में चांदी का एक ‘कलश’ और मोदी की तस्वीर वाला एक फोटो स्टैंड एक-एक करोड़ रुपये में बिका। प्रधानमंत्री को प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी के लिए बनाई गई वेबसाइट में यह जानकारी दी गई है।

संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी आयोजित कर रहा है। फोटो स्टैंड पर गुजराती में एक संदेश भी लिखा है। इस फोटो स्टैंड का आधार मूल्य 500 रुपये था, और मंत्रालय के तहत एक वेबसाइट www.pmmementos.gov.in पर इसे 1,00,00,100 में बेचा गया।

साइट के अनुसार ‘कलश’ का आधार मूल्य 18,000 रुपये था और यह 1,00,00,300 में बिका। इन दोनों वस्तुओं की नीलामी सोमवार को समाप्त हो गई। अन्य स्मृति चिन्ह जो उच्च कीमत पर बेचे गये, उनमें अपने बछडे को दूध पिलाती एक गाय की धातु की मूर्ति शामिल हैं। इसका आधार मूल्य 1,500 रुपये था और इसकी 51 लाख रुपये में नीलामी हुई। गत शनिवार से शुरू हुई 2,700 से अधिक स्मृति चिह्नों की नीलामी तीन अक्टूबर तक की जाएगी।

Web Title: E-auction of PM Modi's gifts Photo stand, silver Kalash fetch Rs 1 crore each

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे