EVM में खराबी के बाद हुई DUSU मतगणना केंद्र में हुई तोड़फोड़, काउंटिंग टली

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 13, 2018 12:49 PM2018-09-13T12:49:12+5:302018-09-14T12:57:32+5:30

DUSU Election 2018 Result Updates: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए 12 सितंबर को मतदान हुआ था। आज (गुरुवार) को मतगणना हुई, पर बाद में रद्द कर दी गई।

DUSU Election 2018 Result Live Updates in Hindi, ABVP and NSUI in fight | EVM में खराबी के बाद हुई DUSU मतगणना केंद्र में हुई तोड़फोड़, काउंटिंग टली

डीयू छात्रसंघ चुनाव

नई दिल्ली, 13 सितंबरः दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2018 की मतगणना ठप हो गई है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की छात्र विंग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और कांग्रेस की छात्र विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) में कड़ी टक्कर है। इस बार आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति ने वामपंथी छात्र संगठन अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) के साथ गठबंधन किया है। छात्रसंघ चुनाव की पल-पल की अपडेट के‌ लिए लॉगइन रहिए lokmatnews.in पर-

DUSU Election 2018 Result Updates in Hindi

- डूसू चुनाव नतीजों के लिए बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना रद्द कर दी गई है। मतगणना की अगली तारीख कॉलेज प्रशासन बाद में जारी करेगा।

- मतगणना के दौरान कई जगहों पर भारी हंगमा शुरू हो गया। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाए गए हैं। मतगणना ठप कर दी गई है।

- ईवीएम खराब होने के बाद छात्रों हंगामा, कुछ जगहों पर तोड़-फोड़ हुई शुरू।

- मतगणना के दौरान चार ईवीएम मशीन खराब होने के डीयू में महौल खराब हुआ। आरोप है कि ईवीएम में कई प्रत्याशियों के शून्य वोट दिखाई दे रहे थे।

- छह चरण की मतगणना में एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही दो-दो सीटों पर आगे हैं।

- दो सीट पर एनएसयूआई, दो सीटों पर एबीवीपी आगे चल रहे हैं। इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद एनएसयूआई के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। जबकि सेक्रेटी पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।- ईवीएम मशीन खराब होने से मतगणना रोकनी पड़ी थी।

- चार ईवीएम मशीन खराब होने से मतगणना प्रभावित हुई।

-शुरुआती रुझानों में एबीवीपी को 3 सीटों पर बढ़त मिली।

- चुनावों के लिए बुधवार को करीब 44.46 प्रतिशत मतदान हुआ था।

- मतदान शांतिपूर्ण रहा था। रुझानों के दौरान परिसर में सुरक्षा व्यवस्‍था बढ़ा दी गई है।- डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

एबीवीपी के उम्मीदवार

बीजेपी की यूथ विंग एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए गुर्जर समुदाय से आने वाले अंकिव बसोया को टिकट दिया है। उपाध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह को मौका दिया है। वहीं सेक्रेटरी पोस्ट के लिए सुधीर डेढ़ा को मैदान में उतारा है और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए ज्योति चौधरी एबीवीपी की उम्मीदवार हैं।

NSUI के उम्मीदवार

कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर हरियाणा के बहादुरगढ़ के छात्र सन्नी छिल्लर को टिकट दिया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर लड़ने के लिए दिल्ली की रहने वाली लीना को मौका मिला है। एनएसयूआई ने आकाश चौधरी को सचिव पद का प्रत्याशी बनाया है। जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले सौरभ यादव को मैदान में उतारा गया है।

सीवाईएसएस और आइसा के उम्मीदवार

सीवाईएसएस और आइसा की तरफ से अध्यक्ष पद पर आइसा के अभिज्ञान को मौका दिया गया है। उपाध्यक्ष पद पर भी आइसा की उम्मीदवार अंशिका सिंह चुनाव लड़ रही हैं। सचिव पद पर सीवाईएसएस के चंद्रमणि देव और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर सन्नी तंवर चुनाव लड़ रहे हैं।

English summary :
The Delhi University Students' Union (DUSU) election 2018 latest updates in hindi. DUSU Elections 2018 vote counting has been stopped. As per the the initial trends, the Bharatiya Janata Party (BJP) student wing Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) and the Congress student wing National Students' Union of India (NSUI), had a tough fight between them. For latest updates and breaking news on DUSU elections 2019 keep reading Lokmatnews.in.


Web Title: DUSU Election 2018 Result Live Updates in Hindi, ABVP and NSUI in fight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे