होम वर्क न करने पर डस्टर और स्केल से टीचर ने 29 छात्राओं को पीटा, एक्शन में कमलनाथ सरकार, जांच के आदेश

By भाषा | Published: January 22, 2020 06:50 PM2020-01-22T18:50:05+5:302020-01-22T18:50:05+5:30

शर्मा ने बताया कि इन छात्राओं के बयान ले लिए गये हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है। वहीं, कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘बीना के भानगढ़ के शासकीय कस्तूरबा गांधी मध्य विद्यालय की 29 छात्राओं को होमवर्क को लेकर पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में आया है।’’

Duster and scale teacher beaten 29 girl students for not doing home work, Kamal Nath government in action, order for investigation | होम वर्क न करने पर डस्टर और स्केल से टीचर ने 29 छात्राओं को पीटा, एक्शन में कमलनाथ सरकार, जांच के आदेश

पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये गये है।

Highlightsउन्होंने कहा कि छात्राओं का बीना शासकीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।पिटाई से इन छात्राओं के हाथ सूज गए थे।

मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना के भानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी मध्य विद्यालय की छठी कक्षा की 29 छात्राओं द्वारा गृह कार्य नहीं किये जाने के कारण सोमवार को कथित रूप से शिक्षिका द्वारा स्केल व डस्टर से जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है।

इस मामले में भानगढ़ पुलिस थाने में आरोपी शिक्षिका ममता पटेल के खिलाफ अगले दिन मामला दर्ज कराया गया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को जाँच के आदेश दिये हैं। भानगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के साथ आई छात्रावास वार्डन सीमा कौशल की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका ममता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि छात्राओं का बीना शासकीय अस्पताल में इलाज कराया गया है। पिटाई से इन छात्राओं के हाथ सूज गए थे। शर्मा ने बताया कि इन छात्राओं के बयान ले लिए गये हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है। वहीं, कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘बीना के भानगढ़ के शासकीय कस्तूरबा गांधी मध्य विद्यालय की 29 छात्राओं को होमवर्क को लेकर पिटाई का मामला मेरे संज्ञान में आया है।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये गये है। जाँच में जो भी दोषी पाया जाये, उस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।’’ इसी बीच, सागर जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र तिवारी ने बताया कि इस मामले की विभागीय स्तर पर सहायक संचालक से जांच करा ली गई है।

उन्होंने कहा कि जांच में मारपीट की घटना के अलावा ममता पटेल एवं छात्रावास वार्डन सीमा कौशल के बीच वैमनस्य की बात भी सामने आई है। इसलिए जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए शीर्ष अधिकारियों को लिखा गया है।

Web Title: Duster and scale teacher beaten 29 girl students for not doing home work, Kamal Nath government in action, order for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे