दिल्ली में प्रदूषण पर हरियाणा ने केंद्र सरकार से संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की, दुष्यंत चौटाला ने कहा- जल्द लिखूंगा पीएम मोदी को भी खत

By विनीत कुमार | Published: November 4, 2019 05:37 PM2019-11-04T17:37:36+5:302019-11-04T17:38:21+5:30

इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सोमवार को सख्त टिप्पणी की और पंजाब सहित हरियाणा को पराली जलाने के मामले में कदम उठाने का निर्देश दिया।

Dushyant Chautala says Haryana government has requested Centre to call joint meeting over Delhi Pollution | दिल्ली में प्रदूषण पर हरियाणा ने केंद्र सरकार से संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की, दुष्यंत चौटाला ने कहा- जल्द लिखूंगा पीएम मोदी को भी खत

हरियाणा ने केंद्र से की संयुक्त बैठक बुलाने की मांग (फोटो-एएनआई)

दिल्ली में प्रदूषण के मामले को लेकर हरियाणा सरकार ने केंद्र से संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की है। हरियाणा के  उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को पत्रकारों को ये जानकारी दी। दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'हरियाणा सरकार ने केंद्र से संयुक्त बैठक बुलाने की मांग की है। मैंने आज ही अपने कार्यालय में चार्ज लिया है। इस लिहाज से मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखूंगा।'

इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सोमवार को सख्त टिप्पणी की और पंजाब सहित हरियाणा को पराली जलाने के मामले में कदम उठाने का निर्देश दिया। दिल्ली में इस मौसम में अत्यधिक प्रदूषण और स्मॉग की एक वजह पड़ोसी राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाया जाना भी है।

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस दीपक गुप्ता की पीठ ने पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पराली जलाये जाने की घटनाओं को भी गंभीरता से लिया और कहा कि हर साल निरंकुश तरीके से ऐसा नहीं हो सकता। पीठ ने स्थिति की गंभीरता पर चिंता व्यक्त की और सवाल किया, 'क्या इस वातावरण में हम जीवित रह सकते हैं? यह तरीका नहीं है जिसमें हम जीवित रह सकते हैं।' 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'दिल्ली का हर साल दम घुट रहा है और हम इस मामले में कुछ भी नहीं कर पा रहे हैं। सवाल यह है कि हर साल ऐसा हो रहा है। किसी भी सभ्य समाज में ऐसा नहीं हो सकता।'

Web Title: Dushyant Chautala says Haryana government has requested Centre to call joint meeting over Delhi Pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे