मुंबई हवाईअड्डाः हादसा टला, वायुसेना का विमान मुख्य रनवे से आगे निकल गया, चालक दल के सदस्य सुरक्षित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2019 08:03 PM2019-05-08T20:03:36+5:302019-05-08T20:03:36+5:30

प्रवक्ता ने बताया कि विमान एलं चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। बचाव दल मुंबई पहुंच चुका है और विमान को जल्द ही वहां से हटा लिया जाएगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में दो क्रॉसिंग रनवे है - 09x27 (मुख्य रनवे) और 14x32 (अतिरिक्त रनवे)।

Due to the incident, aircraft movement was diverted to the secondary runway. | मुंबई हवाईअड्डाः हादसा टला, वायुसेना का विमान मुख्य रनवे से आगे निकल गया, चालक दल के सदस्य सुरक्षित

मुंबई हवाईअड्डे से रवाना हो रहा वायु सेना का एक विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे को पार कर गया था।

Highlightsइन दोनों रनवे पर रोजाना करीब 1,000 विमानों का आगमन एवं प्रस्थान होता है। नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाद यह देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है।

भारतीय वायु सेना का एक विमान मंगलवार की रात मुंबई हवाईअड्डे से रवाना होने के दौरान मुख्य रनवे से आगे निकल गया। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना की वजह से विमान को उड़ान भरने के लिए दूसरे रनवे की तरफ मोड़ दिया गया।

अधिकारी ने कहा, “यह बात सही है कि मुंबई हवाईअड्डे से रवाना हो रहा वायु सेना का एक विमान मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर रनवे को पार कर गया था।” रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि विमान को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से खाली कर लिया गया था और वह रनवे से पार चला गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि विमान एलं चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। बचाव दल मुंबई पहुंच चुका है और विमान को जल्द ही वहां से हटा लिया जाएगा। इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में दो क्रॉसिंग रनवे है - 09x27 (मुख्य रनवे) और 14x32 (अतिरिक्त रनवे)।

इन दोनों रनवे पर रोजाना करीब 1,000 विमानों का आगमन एवं प्रस्थान होता है। नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाद यह देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है। परिचालन का बड़ा हिस्सा मुख्य रनवे से किया जाता है। 

Web Title: Due to the incident, aircraft movement was diverted to the secondary runway.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे