राजस्थान: कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण उदयपुर के सभी स्कूल कक्षा 8 तक किए गए बंद, निजी स्कूलों के लिए भी जारी हुआ आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2023 01:22 PM2023-01-16T13:22:26+5:302023-01-16T13:31:32+5:30

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जारी अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। ऐसे में 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

Due to severe cold wave all schools in Rajasthan Udaipur closed till class 8 order issued for private schools as well | राजस्थान: कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण उदयपुर के सभी स्कूल कक्षा 8 तक किए गए बंद, निजी स्कूलों के लिए भी जारी हुआ आदेश

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsराजस्थान में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर जारी है। ऐसे में प्रशांसन ने उदयपुर के स्कूलों को छुट्टी दे दी है। यही नहीं निजी स्कूलों के लेकर भी आदेश जारी किया गया है।

जयपुर: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है और अनेक इलाकों में न्यूनतम तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। ऐसे में शीतलहर को ध्यान में रखते हुए उदयपुर में स्कूलों को छुट्टी दे दी गई है। यह छुट्टी स्कूल के कक्षा आठ तक के बच्चों को दी गई है। 

बता दें कि राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में 18 जनवरी तक अति शीतलहर व पाला जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। 

निजी स्कूलों को लिए दिए गए है ये आदेश

यही नहीं खराब मौसम को देखते हुए प्रशांसन ने 19 से 22 जनवरी तक के निजी स्कूलों को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहने का आदेश दिया है। वहीं अगर बात मौसम का करेंगे तो बीती रविवार रात राजस्थान के फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी का यह दौर अभी कुछ दिन जारी रहेगा। 

इन इलाकों में इतना तापमान हुआ है दर्ज

इस पर बोलते हुए विभाग ने बताया कि रविवार रात न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में शून्य से नीचे 3.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में शून्य से नीचे 2.5 डिग्री, सीकर में शून्य से नीचे 2.0 डिग्री, अलवर व भीलवाड़ा में 0.0 डिग्री, बीकानेर में 2.4 डिग्री, उदयपुर में 2.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 1.5 डिग्री, गंगानगर में 2.6 डिग्री, जयपुर में 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

18 जनवरी तक रहेगा शीतलहर जारी

उल्लेखनीय है कि राज्य के फतेहपुर सहित अनेक इलाके लगातार कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां रात में पारा शून्य से नीचे चला जाता है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जारी अति शीतलहर व पाला का दौर 18 जनवरी तक जारी रहेगा। 19 जनवरी से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने से शीतलहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। 
 

Web Title: Due to severe cold wave all schools in Rajasthan Udaipur closed till class 8 order issued for private schools as well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे