तापमान बढ़ने और बारिश न होने के चलते एक व्यक्ति ने हनुमान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया

By भाषा | Published: April 13, 2021 07:48 PM2021-04-13T19:48:00+5:302021-04-13T19:48:00+5:30

Due to rising temperature and no rain, a person damaged the idols of Hanuman | तापमान बढ़ने और बारिश न होने के चलते एक व्यक्ति ने हनुमान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया

तापमान बढ़ने और बारिश न होने के चलते एक व्यक्ति ने हनुमान की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ककरौला गांव में तापमान बढ़ने और बारिश न होने के कारण ''भगवान से नाराज'' एक व्यक्ति ने भगवान हनुमान की तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान भरत विहार जेजे कॉलोनी के निवासी महेश (50) के रूप में हुई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह एक पुजारी ने इसकी जानकारी दी, जिसने ककरौला में आसपास के तीन स्थानों पर क्षतिग्रस्त मूर्तियों को सबसे पहले देखा था।

अधिकारी ने कहा, ''हमें ककरौला इलाके में तीन स्थानों पर मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किये जाने के बारे में सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली थी।''

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह इस साल अब तक बारिश नहीं होने और दिन-प्रतिदिन गर्मी बढ़ने के चलते भगवान से नाराज था।

घटना के बाद स्थानीय लोगों, नेताओं और बजरंग दल से जुड़े व्यक्तियों समेत लोगों का एक समूह द्वारका मोड़ पर जमा हो गया और यातायात रोक दिया।

पुलिस ने कहा कि मामला शांत कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी गई।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष मीणा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 और 295ए के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to rising temperature and no rain, a person damaged the idols of Hanuman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे