दिल्ली मौसम विभाग का पूर्वानुमान: कोहरे की वजह से 25 से अधिक ट्रेनें हुईं लेट

By नियति शर्मा | Published: February 5, 2019 02:10 PM2019-02-05T14:10:10+5:302019-02-05T16:31:04+5:30

Delhi Weather Prediction Update: दिल्ली मौसम विभाग ने फरवरी 6 और फरवरी 7 को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

due to bad weather more than 25 trains got late on 5th February | दिल्ली मौसम विभाग का पूर्वानुमान: कोहरे की वजह से 25 से अधिक ट्रेनें हुईं लेट

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

 दिल्ली मौसम पूर्वानुमान : उत्तरी भारत में दिल्ली सहित  कई श्रेत्रो में  घने कोहरे कि वजह से कई ट्रेने समय पर नहीं पहुंच पा रही है .राष्ट्रीय रेल पूछताछ प्रणाली कि वेबसाइट के अनुसार "कोहरे कि वजह से दिल्ली को आने तथा जाने वाली 100 से अधिक रेल प्रभावित हुई है जिनमे से 25 लम्बी और कम दूरी कि है."

जो ट्रेनें लेट चल रही हैं उनमें एमपीएस क्रांति एक्सप्रेस, निजामुद्दीन- सिकंदराबाद एक्सप्रेस, कोलकाता- राजधानी एक्सप्रेस, पटना - राजधानी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. इनके अतिरिक्त देश भर में  1500 से अधिक ट्रेनें  कोहरे की वजह से रद्द कर दी गईं.

मौसम विभाग ने फरवरी 6 और फरवरी 7 को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और उत्तर भारत के आसपास मौसम की गड़बड़ी के कारण पश्चिमी तट से आने वाली हवाएं हैं.

वायू गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली में आज की हवा को स्वास्थ के लिए खराब बताया गया है. लोधी रोड पर हवा पीएम 2.5 पर 206 ओर पीएम 10 पर 216 दर्ज की गई। ये दोनों ही आंकड़े हवा में बढ़ते प्रदूषण के सूचक हैं

English summary :
Delhi Weather Prediction Update, due to bad weather more than 25 trains got late in delhi


Web Title: due to bad weather more than 25 trains got late on 5th February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे