देश के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में शामिल रणजीत राणा उर्फ चीता अपने भाई के साथ गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी करता था स्मगलिंग

By पल्लवी कुमारी | Published: May 9, 2020 08:40 AM2020-05-09T08:40:04+5:302020-05-09T08:40:04+5:30

पंजाब पुलिस के मुताबिक रणजीत राणा उर्फ चीता जून 2019 में अटारी से मिली 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड है। पुलिस इनके गैंगस्टरों से भी जुड़े होने का संदेह जता रही है।

drug smuggler ranjeet rana and his brother Gagandeep Bhola arrested in sirsa | देश के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में शामिल रणजीत राणा उर्फ चीता अपने भाई के साथ गिरफ्तार, पाकिस्तान से भी करता था स्मगलिंग

Ranjeet Rana (File Photo)

Highlightsपंजाब पुलिस ने रणजीत राणा के साथ उसके भाई  गगनदीप भोला को भी गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने इसे भारत का सबसे बड़े ड्रग्स तस्करों में से एक बताया है।

चंडीगढ़: भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक अमृतसर के रणजीत राणा उर्फ चीता को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रणजीत राणा के साथ उसके भाई गगनदीप भोला को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों ड्रग तस्करों को हरियाणा के सिरसा के बेगू गांव से गिरफ्तार किया गया है। दोनों हेरोइन तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड थे। पुलिस इनके गैंगस्टरों से भी जुड़े होने का संदेह जता रही है।

पंजाब के डीजीपी ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हिजबुल के गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आज सिरसा से भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक अमृतसर के रणजीत राणा चीता को गिरफ्तार कर लिया है। रणजीत राणा और उसके भाई गगनदीप भोला को हरियाणा के सिरसा के बेगू गांव से गिरफ्तार किया गया था। 

DGP पंजाब ने कहा, रणजीत राणा चीता जून 2019 में अटारी से मिली 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड है। उन्होंने कहा, रणजीत राणा चीता जून 2019 में अटारी से मिले 532 किलोग्राम हेरोइन में वांटेड था। 29 जून को पाकिस्तान से आई 532 किलो हेरोइन मामले में कस्टम और पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को पकड़ा था, जबकि राणा फरार हो गया था।

Web Title: drug smuggler ranjeet rana and his brother Gagandeep Bhola arrested in sirsa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Punjabपंजाब