फिर कई सैनिक प्रतिष्ठानों के पास नजर आए फिदायीन ड्रोन, कमांडो को उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु को खत्म करने का आदेश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 29, 2021 11:46 AM2021-06-29T11:46:41+5:302021-06-29T11:46:41+5:30

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 36 घंटों में करीब दर्जनभर स्थानों पर ड्रोनों द्वारा फिदायीन हमले करने की कोशिशों के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षाबलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु को उड़ा दें।

Drone Attack is Pivotal Point in Kashmir Terror high alert situation | फिर कई सैनिक प्रतिष्ठानों के पास नजर आए फिदायीन ड्रोन, कमांडो को उड़ती हुई संदिग्ध वस्तु को खत्म करने का आदेश

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsवायुसेना स्टेशन में भी एंटी ड्रोन गन वाले एनएसजी कमांडो तैनात किए गए हैं।सभी सेना मुख्यालयों, यूनिटों, कैंपों में जवानों को अलर्ट किया गया है। 

जम्मू, 29 जून। जम्मू में सैनिक प्रतिष्ठानों को उड़ाने आज भी फिदायीन ड्रोन देखे गए हैं। करीब तीन स्थानों पर ये नजर आए थे और एक स्थान पर इन पर गोलियां भी बरसाईं गईं पर वापस लौटने या हवा में गुम होने में कामयाब रहे। इस बीच सेना ने जम्मू में इन फिदायीन ड्रोन से अपने सैनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की खातिर एंटी ड्रोन गनों समेत कमांडों को तैनात किया है।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू पठानकोट हाईवे पर स्थित सेना के सुंजवां, कालूचक, और कुंजवानी इलाकों में स्थित बिग्रेड तथा बटालियन हेडर्क्वाटरों पर रात को 2 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक कई स्थानों पर इन ड्रोनों को देखा गया। एक स्थान पर इन पर गोलियां भी बरसाई गईं क्योंकि यह बहुत नीचे उड़ रहा था जबकि अन्य स्थानों पर यह बहुंत की ऊंचाई पर थे।

यही कारण है कि लगातार तीन दिनों से ड्रोन हमलों के चलते सैन्य प्रतिष्ठानों में एंटी ड्रोन गन सहित कमांडो तैनात किए गए हैं। खतरे को देखते हुए किसी भी जगह ड्रोन उड़ता देख जवाबी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी सेना मुख्यालयों, यूनिटों, कैंपों में जवानों को अलर्ट किया गया है।  

वायुसेना स्टेशन में भी एंटी ड्रोन गन वाले एनएसजी कमांडो तैनात किए गए हैं। हालांकि, सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सभी कैंप अलर्ट पर जरूर रखे गए हैं। दो दिन से लगातार दो ड्रोन वारदातों से सुरक्षा को खतरा तो है ही और यह एक बड़ी चुनौती भी है। लिहाजा सेना पूरी तरह से अलर्ट है और हर संभव कोशिश की जा रही है।

Web Title: Drone Attack is Pivotal Point in Kashmir Terror high alert situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे