DRDO में कोरोना वायरस की दस्तक, कर्मचारी के पॉजिटिव निकलने पर दो फ्लोर सील

By निखिल वर्मा | Published: June 5, 2020 01:17 PM2020-06-05T13:17:40+5:302020-06-05T13:17:40+5:30

दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के कई कार्यालय में कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं. दिल्ली कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की सूची मेंं तीसरे नंबर पर है

drdo employee tested positive for COVID 19 floor sealed | DRDO में कोरोना वायरस की दस्तक, कर्मचारी के पॉजिटिव निकलने पर दो फ्लोर सील

डीआरडीओ (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के अलावा डीआरडीओ के हैदराबाद कार्यालय में भी कुछ लोगो को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं हैदराबाद स्थित कार्यालय के पांचवें फ्लोर को सील कर दिया गया है

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO)के दिल्ली कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस सूचना के बाद डीआरडीओ के कार्यालय को आज बंद कर दिया गया है। ऑफिस को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है।

बता दें कि देश के रक्षा सचिव अजय कुमार को बुधवार (3 जून) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। साउथ ब्लॉक में कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद अजय कुमार के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया है। रक्षा सचिव में कोरोना वायरस के लक्षण दिखते ही रायसीन हिल्स के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय में कार्यकर कम से कम 35 अधिकारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि इस मसले पर अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वहीं, सेना के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अजय कुमार संक्रमित पाए गए हैं। माना जा रहा है कि सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को ऑफिस नहीं पहुंचे। रक्षा मंत्री, रक्षा सचिव, सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के कार्यालय साउथ ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर हैं। तत्काल इस बात का पता नहीं चल पाया कि कुमार को किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है या नहीं। 

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश के नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: drdo employee tested positive for COVID 19 floor sealed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे