उत्तर रेलवे की बनाई पीपीई के दो नमूनों को DRDO से मिली मंजूरी, अब प्रतिदिन 100 पीपीई किट बनकर होंगे तैयार

By भाषा | Published: April 5, 2020 07:56 PM2020-04-05T19:56:09+5:302020-04-05T19:56:09+5:30

उत्तर रेलवे ने रविवार को कहा, ‘‘रक्त या शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ को रोकने के लिये जैव-सुरक्षात्मक कवरिंग पदार्थ (कपड़े) की प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने के उद्देश्य से यह जांच की गई।

DRDO approves two samples of Northern Railway made PPE, 100 PPE fabrics will be ready daily | उत्तर रेलवे की बनाई पीपीई के दो नमूनों को DRDO से मिली मंजूरी, अब प्रतिदिन 100 पीपीई किट बनकर होंगे तैयार

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsउल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों के लिये पीपीई की काफी कमी है।उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम अभी प्रतिदिन 20 बना पा रहे हैं लेकिन आने वाले हफ्तों में प्रतिदिन 100 बना लेंगे।’’  

नयी दिल्ली:उत्तर रेलवे के वर्कशॉप में बने व्यक्तिगत सुरक्षा पोशाक (पीपीई) के दो नमूनों को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अपनी हरी झंडी दे दी है, जिससे रेलवे इकाइयों में इनके उत्पादन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। दरअसल, ये पोशाक रक्त या शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ को रोक पाने में कारगर साबित हुए हैं।

उत्तर रेलवे ने रविवार को कहा, ‘‘रक्त या शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ को रोकने के लिये जैव-सुरक्षात्मक कवरिंग पदार्थ (कपड़े) की प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाने के उद्देश्य से यह जांच की गई। अब इन पीपीई का विनिर्माण भारतीय रेल द्वारा किया जाएगा और इसे रेलवे के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों का इलाज करने वाले चिकित्सक पहनेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्साकर्मियों के लिये पीपीई की काफी कमी है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम अभी प्रतिदिन 20 बना पा रहे हैं लेकिन आने वाले हफ्तों में प्रतिदिन 100 बना लेंगे।’’  

Web Title: DRDO approves two samples of Northern Railway made PPE, 100 PPE fabrics will be ready daily

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे