क्या पीएम बनना चाहते हैं बीजेपी के ये दिग्गज नेता, मोदी को करना चाहते हैं रिप्लेस?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 10, 2018 11:44 AM2018-11-10T11:44:22+5:302018-11-10T14:34:06+5:30

Dr. Raman Singh questioned about his take on PM dream | क्या पीएम बनना चाहते हैं बीजेपी के ये दिग्गज नेता, मोदी को करना चाहते हैं रिप्लेस?

फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ के कुल 18 साल के इतिहास में रिकॉर्ड 15 साल से वहां की सत्ता संभाल रहे डॉ. रमन सिंह कहते हैं कि उन्हें राज्य में अभी बहुत काम करना है और फिलहाल उनके लिए दिल्ली दूर है. सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के रूप में अपने तीनों कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं और राज्य की जनता से उन्हें अगाध स्नेह मिल रहा है. हालांकि उनसे ऐसे सवाल पूछे जाने लगे हैं कि क्या वे पीएम बनने की रेस में हैं? क्योंकि हाल ही में उन्होंने ऐसे बयान दिए थे. जिससे उनमें और मोदी में प्रतियोगिता का भाव दिख रहा था.

उन्होंने कहा, ''फिलहाल मुझे लगता है कि दिल्ली दूर है. छत्तीसगढ़ में काम करके खुशी मिलती है और यहां बहुत काम करना है.''वह इन प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे कि राजनीतिक कॅरियर की अगली पारी में वह अपने लिए क्या भूमिका देखते हैं और क्या इसमें राष्ट्रीय स्तर पर काम करने के लिए दिल्ली जाना शामिल होगा.

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं रमन सिंह

 

कुछ वर्गों में इस तरह की चर्चा है कि सिंह और कई राज्यों के दूसरे कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं को केंद्र में भेजा जा सकता है. सिंह 1980 के दशक में राजनीति में आए थे. मुख्यमंत्री बनने से पहले रमन सिंह तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.

आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा को फिर से सत्ता पर काबिज करने के लिए पूरी तरह प्रयास कर रहे सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में जिस तरह का काम किया है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसके आधार पर राज्य में 'सत्ता-समर्थक' लहर है.

मुख्यमंत्री के रूप में चौथे कार्यकाल में भी विजय की उम्मीद के साथ काम कर रहे सिंह ने कहा कि राज्य के चुनावों का लोकसभा चुनाव पर कुछ असर हो सकता है, लेकिन इसे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए जनमत संग्रह के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.

Web Title: Dr. Raman Singh questioned about his take on PM dream

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे