पुलवामा हमला: पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को बुलाया वापस, इस्लामाबाद के लिए हुए रवाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2019 12:43 PM2019-02-18T12:43:56+5:302019-02-18T15:32:36+5:30

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया है। पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

Dr Mohammad Faisal, Spokesperson Ministry of Foreign Affairs, Pakistancalled back | पुलवामा हमला: पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को बुलाया वापस, इस्लामाबाद के लिए हुए रवाना

पुलवामा हमला: पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को बुलाया वापस, इस्लामाबाद के लिए हुए रवाना

पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद तनाव बढ़ने के मद्देनजर पाकिस्तान ने सोमवार को भारत स्थित अपने उच्चायुक्त को ‘‘सलाह मशविरा’’ के लिए वापस बुला लिया है। इससे पहले भारत ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुला लिया था।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि भारत स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद सोमवार सुबह नयी दिल्ली से रवाना हो गए।




उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘हमने भारत स्थित अपने उच्चायुक्त को सलाह मशविरा के लिए वापस बुला लिया है। वह आज सुबह नयी दिल्ली से रवाना हो गए।’’  अभी यह साफ नहीं है कि वह पाकिस्तान में कितने दिन रहेंगे।

नयी दिल्ली में विदेश सचिव विजय गोखले ने शुक्रवार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद को तलब कर पुलवामा की घटना में 40 सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने पर कड़ा विरोध जताया था।

हमले के मद्देनजर पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसरिया को पहले ही विचार विमर्श के लिए नयी दिल्ली वापस बुला लिया गया है। भारत ने बृहस्पतिवार को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है।

जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी राजनयिक आक्रामकता जताते हुए भारत ने आतंकवाद और उसे राज्य की नीति के साधन के तौर पर इस्तेमाल करने में पाकिस्तान की भूमिका को रेखांकित किया।

भारत ने मांग की है कि क्षेत्र को आतंकवाद से मुक्त बनाने और अनुकूल माहौल बनाने के लिए पाकिस्तान को आतंकवादियों और अपने क्षेत्र से संचालित हो रहे आतंकवादी समूहों के खिलाफ तत्काल एवं कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान को दिया गया सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा वापस लेने की घोषणा की थी और पाकिस्तान से आने वाले सामान पर सीमाशुल्क शनिवार को तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत बढ़ा दिया था।


 

Web Title: Dr Mohammad Faisal, Spokesperson Ministry of Foreign Affairs, Pakistancalled back

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे