पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद निधन, दिल्ली के एम्स में थे भर्ती

By विनीत कुमार | Published: May 18, 2021 07:41 AM2021-05-18T07:41:00+5:302021-05-18T07:46:06+5:30

डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद सोमवार देर रात निधन हो गया। वे 62 साल के थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

Dr KK Aggarwal Padma Shree awardee and former IMA President passes away | पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से लंबी लड़ाई के बाद निधन, दिल्ली के एम्स में थे भर्ती

डॉ केके अग्रवाल का निधन (फाइल फोटो)

Highlightsआईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का 62 साल की उम्र में निधनकोरोना से संक्रमित होने के बाद चल रहा था इलाज, बाद में तबीयत ज्यादा खराब हो गई थीकेके अग्रवाल ने पिछले महीने 28 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी

पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित और इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. केके अग्रवाल का निधन हो गया है। कोविड ग्रस्त होने के बाद वे लंबे समय से बीमार थे और दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। मिली जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय केके अग्रवाल ने सोमवार देर रात 11.30 बजे आखिरी सांस ली।

केके अग्रवाल की तबीयत कोरोना से संक्रमित होने के बाद लगातार बिगड़ती जा रही थी और पिछले हफ्ते से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उन्होंने पिछले महीने 28 अप्रैल को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।

केके अग्रवाल हालांकि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज भी ले चुके थे और इस महामारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए काफी सक्रिय भी रहे थे। उनके कोरोना के खिलाफ जानकारी देने वाले कई वीडियो भी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल रहे थे।

कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर केके अग्रवाल मौजूदा समय में हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रेसिडेंट थे। उन्हें साल 2005 में डॉ बीसी रॉय अवार्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं, 2010 उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

दिल्ली से अपनी स्कूल शिक्षा प्राप्त करने वाले डॉक्टर केके अग्रवाल ने एमबीबीएस की पढ़ाई नागपुर यूनिवर्सिटी से की थी। केके अग्रवाल के निधन की जानकारी देते हुए बयान में कहा गया, 'महामारी के दौरान भी उन्होंने जनता को शिक्षित करने के लिए निरंतर प्रयास किए और कई वीडियो और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से 100 मिलियन लोगों तक पहुंचने में सक्षम हुए और अनगिनत लोगों की जान बचाई। वह चाहते थे कि उनके जीवन का जश्न मनाया जाए और शोक न किया जाए।'

Web Title: Dr KK Aggarwal Padma Shree awardee and former IMA President passes away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे