BHU के संस्कृत विभाग से जुड़ने के बाद फिरोज खान ने कहा- 'मुझे शांति से रहने दें, शैक्षणिक कार्यों पर अब देना चाहता हूं ध्यान'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2019 08:22 AM2019-12-12T08:22:52+5:302019-12-12T08:23:21+5:30

फिरोज खान ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पढ़ाने को लेकर उठे विवाद के बीच कला संकाय के संस्कृत विभाग और आयुर्वेद विभाग दोनों में साक्षात्कार दिया था।

Dr Firoz Khan after joining department of Sanskrit in BHU says Let me live in peace and focus on teaching | BHU के संस्कृत विभाग से जुड़ने के बाद फिरोज खान ने कहा- 'मुझे शांति से रहने दें, शैक्षणिक कार्यों पर अब देना चाहता हूं ध्यान'

संस्कृत विभाग से जुड़े प्रोफेसर फिरोज खान (फाइल फोटो)

Highlightsबीएचयू के संस्कृत विभाग से जुड़े डॉक्टर फिरोज खान, कहा- अपनी इच्छा से आए इस विभाग मेंइससे पहले संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्ति को लेकर कुछ छात्र कर रहे थे विवाद

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय से इस्तीफा देने और कला संकाय के संस्कृत विभाग में जॉइन करने के बाद डॉक्टर फिरोज खान ने कहा है कि वे अब पूरी तरह से शैक्षणिक कार्यों पर ध्यान देना चाहते हैं। फिरोज खान ने दो दिन पहले यूनिवर्सिटी के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर कुछ छात्र लगातार विरोध कर रहे थे। फिरोज बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत विभाग से जुड़े हैं।

खान ने संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में पढ़ाने को लेकर उठे विवाद के बीच कला संकाय के संस्कृत विभाग और आयुर्वेद विभाग दोनों में साक्षात्कार दिया था। इसके बाद दोनों विभागों में उनका चयन हो गया। प्रोफेसर खान ने इसके बाद संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान से इस्तीफा देकर कला संकाय के संस्कृत विभाग में जॉइन कर लिया। 

हिदुंस्तान टाइम्स के अनुसार फिरोज खान ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वे अब पढ़ाई और पढ़ाने पर ध्यान देने चाहते हैं। फिरोज ने संस्कृत विभाग को ही क्यों जॉइन किया, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर अब कुछ नहीं कहना चाहते। फिरोज ने कहा कि वे पहले ही बता चुके हैं कि अपनी इच्छा पर इस विभाग में आये हैं।

फिरोज ने कहा कि बीएचयू एक शानदार यूनिवर्सिटी है और वे भाग्यशाली है कि उन्हें वहां पढ़ाने का मौका मिला है। फिरोज ने कहा कि वे विभाग के सीनियर प्रोफेसर्स की अगुवाई में संस्कृक के बढ़ावे के लिए काम करेंगे। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्ति पर छात्रों के प्रदर्शन को लेकर फरोज ने कहा कि वे इस पर कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि ये बात खत्म हो चुकी है और वे आगे की ओर देखना चाहते हैं।

फिरोज को क्या बीएचयू प्रशासन ने पहले इस्तीफा देने के लिए कहा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वे अपनी मर्जी से संस्कृत विभाग से जुड़े। साथ ही छात्रों के प्रदर्शन के दौरान वे कहां थे या फिर संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्रों को वे क्या कोई संदेश देना चाहते हैं, इन सवालों पर भी फिरोज खान ने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।

मीडिया को लेकर फिरोज क्या कहेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'मैं मीडिया से बस यही कहना चाहता हूं कि मुझे अब अकेला छोड़ दें ताकि में शैक्षणिक कार्यों पर ध्यान दे सकूं। मुझे शांति से रहने दें और टीचिंग पर ध्यान देने दें।'

Web Title: Dr Firoz Khan after joining department of Sanskrit in BHU says Let me live in peace and focus on teaching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे