कैट की शिकायत पर अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ डीपीआईआईटी ने की बैठक

By भाषा | Published: October 11, 2019 05:55 AM2019-10-11T05:55:23+5:302019-10-11T05:55:23+5:30

कैट ने बुधवार को बयान जारी कर इस मुद्दे के प्रभाव और महत्व को समझने का बात उठायी थी जिस पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने डीपीआईआईटी के सचिव गुरु मोहपात्रा को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया था।

DPIIT holds meeting with Amazon, Flipkart on CAT's complaint | कैट की शिकायत पर अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ डीपीआईआईटी ने की बैठक

कैट की शिकायत पर अमेजन, फ्लिपकार्ट के साथ डीपीआईआईटी ने की बैठक

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के वरिष्ठ अधिकारियों ने ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की। विभाग ने यह बैठक खुदरा व्यापारियों के संघ (कैट) की शिकायत के बाद की है।

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर ई-वाणिज्य कंपनियों पर अनैतिक व्यापार मॉडल अपनाने और प्रत्यक्ष विदेशी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। संघ का आरोप है कि ई-वाणिज्य कंपनियां भारी छूट, बाजार बिगाड़ने वाली कीमतों पर कारोबार, नुकसान में कारोबार और विभिन्न उत्पादों की विशेष बिक्री कर रही हैं। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में इनकी अनुमति नहीं है। बैठक की अध्यक्षता विभाग में अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी ने की।

बैठक के बारे में अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि डीपीआईआईटी के अधिकारियों के साथ हमने खुली और पारदर्शी बातचीत की। हम वाणिज्य एव उद्योग मंत्रालय के शुक्रगुजार हैं और आगे जरूरत पड़ने पर हमेशा उपलब्ध होंगे। कैट ने बुधवार को बयान जारी कर इस मुद्दे के प्रभाव और महत्व को समझने का बात उठायी थी जिस पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने डीपीआईआईटी के सचिव गुरु मोहपात्रा को अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया था।

Web Title: DPIIT holds meeting with Amazon, Flipkart on CAT's complaint

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे