अवैध रूप से निर्मित मंदिरों को ढहाए जाने की कार्रवाई में जल्दबाजी नहीं दिखायें : बोम्मई

By भाषा | Published: September 14, 2021 11:21 PM2021-09-14T23:21:53+5:302021-09-14T23:21:53+5:30

Don't show haste in the process of demolition of illegally built temples: Bommai | अवैध रूप से निर्मित मंदिरों को ढहाए जाने की कार्रवाई में जल्दबाजी नहीं दिखायें : बोम्मई

अवैध रूप से निर्मित मंदिरों को ढहाए जाने की कार्रवाई में जल्दबाजी नहीं दिखायें : बोम्मई

बेंगलुरु, 14 सितंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे शीर्ष न्यायालय के फैसले का पालन करने आलोक में अवैध रूप से निर्मित मंदिरों को ढहाने की कार्रवाई को लेकर जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएं। साथ ही कहा कि आदेश का अध्ययन करने के बाद अगले दो दिनों में विशेष आदेश दिए जाएंगे।

यह निर्देश तीन दिन पहले मैसूरु जिले के नंजनगुड में एक मंदिर को तोड़े जाने की पृष्ठभूमि में आया है। विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा सत्ताधारी भाजपा के कई विधायकों ने भी तोड़-फोड़ की इस कार्रवाई पर रोष जताया था।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, '' कर्नाटक के किसी भी हिस्से में मंदिरों को गिराने का कोई फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाना चाहिए।''

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में उच्चतम न्यायालय के आदेश का गहन अध्ययन तथा चर्चा की जाएगी और अगले दो दिनों में एक विशिष्ट आदेश जारी किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't show haste in the process of demolition of illegally built temples: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे