कांग्रेस नेता शिवकुमार की समर्थकों से दिल्ली न जाने की अपील, पेशी के दौरान अदालत में घुस गये थे समर्थक

By भाषा | Published: September 16, 2019 06:27 AM2019-09-16T06:27:15+5:302019-09-16T06:27:15+5:30

शिवकुमार के भाई डी के सुरेश ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह अनुरोध मेरे भाई डी के शिवकुमार की तरफ से भी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और डी के शिवकुमार के सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे मंगलवार (17 सितंबर 2019) को दिल्ली नहीं आयें।’’

Don't Come To Delhi, DK Shivakumar's Appeal To His Supporters | कांग्रेस नेता शिवकुमार की समर्थकों से दिल्ली न जाने की अपील, पेशी के दौरान अदालत में घुस गये थे समर्थक

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार

Highlightsउन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम अनुरोध करते हैं और इस संबंध में हर किसी से सहयोग तथा समर्थन की उम्मीद करते हैं।’’विज्ञप्ति में कहा-कानून का पालन करने वाले नागरिक होने के नाते प्रशासन एवं न्याय प्रणाली के कामकाज को सुचारू बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है।

कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार ने अपने समर्थकों से उनके प्रति एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली नहीं आने की अपील की है। दरअसल शुक्रवार को धनशोधन मामले में अदालत में उनकी पेशी के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक अदालत में घुस आये थे।

शिवकुमार के भाई डी के सुरेश ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उनकी इस अपील का जिक्र करते हुए कहा कि शिवकुमार ने अपने समर्थकों से मंगलवार को दिल्ली नहीं आने की अपील की है जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से संबंधित मामले में उन्हें विशेष अदालत में पेश किये जाने की संभावना है। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को मामले में ईडी द्वारा उनसे हिरासत में पूछताछ चार दिन 17 सितंबर तक बढ़ा दी थी।

सुरेश ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह अनुरोध मेरे भाई डी के शिवकुमार की तरफ से भी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और डी के शिवकुमार के सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि वे मंगलवार (17 सितंबर 2019) को दिल्ली नहीं आयें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी लोगों से राज्य में अपने संबंधित स्थान पर रहने का अनुरोध करते हैं क्योंकि दिल्ली में अधिक लोगों के आने से प्रशासन एवं न्यायपालिका को परेशानी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कानून का पालन करने वाले नागरिक होने के नाते प्रशासन एवं न्याय प्रणाली के कामकाज को सुचारू बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम अनुरोध करते हैं और इस संबंध में हर किसी से सहयोग तथा समर्थन की उम्मीद करते हैं।’’ कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक शिवकुमार (57) तीन सितंबर को गिरफ्तारी के बाद से ईडी की हिरासत में हैं।

Web Title: Don't Come To Delhi, DK Shivakumar's Appeal To His Supporters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे