मुझे विश्वास नहीं होता कि सीबीआई, ईडी के दुरुपयोग के पीछे पीएम मोदी का हाथ है: ममता बनर्जी

By रुस्तम राणा | Published: September 19, 2022 06:02 PM2022-09-19T18:02:46+5:302022-09-19T18:02:46+5:30

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। 

Don’t believe PM behind misuse of CBI, ED: WB CM Mamata Banerjee | मुझे विश्वास नहीं होता कि सीबीआई, ईडी के दुरुपयोग के पीछे पीएम मोदी का हाथ है: ममता बनर्जी

मुझे विश्वास नहीं होता कि सीबीआई, ईडी के दुरुपयोग के पीछे पीएम मोदी का हाथ है: ममता बनर्जी

Highlightsकेंद्रीय जांच एजेंसियों की "ज्यादतियों" के खिलाफ बंगाल सरकार का प्रस्ताव पासमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया तानशाही का आरोपविपक्षी दल भाजपा ने प्रस्ताव का विरोध किया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है। इस दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। 

केंद्रीय जांच एजेंसियों की "ज्यादतियों" के खिलाफ प्रस्ताव पास

केंद्रीय जांच एजेंसियों की "ज्यादतियों" के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पर बोलते हुए बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी का हित आपस में नहीं मिलना चाहिए। 

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया तानशाही का आरोप

ममता बनर्जी ने प्रस्ताव को लेकर कहा, वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाही तरीके से व्यवहार कर रही है। यह प्रस्ताव विशेष रूप से किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है।

विपक्षी दल भाजपा ने प्रस्ताव का किया विरोध

वहीं विपक्षी दल भाजपा ने ममता सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध किया। हालांकि विरोध के बावजूद प्रस्ताव को विधानसभा में पारित कर दिया गया। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इस तरह का "सीबीआई और ईडी के खिलाफ संकल्प" विधानसभा के नियमों और विनियमों के खिलाफ है।

प्रस्ताव को वोटिंग के माध्यम से पारित किया गया

बता दें कि राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को वोटिंग के माध्यम से पारित किया गया, इसके पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े। सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां राज्य में कई मामलों की जांच कर रही हैं, जिनमें टीएमसी के वरिष्ठ नेता आरोपी हैं।

Web Title: Don’t believe PM behind misuse of CBI, ED: WB CM Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे