ट्रंप की यात्रा से भारत, अमेरिका को मिलेगा एक-दूसरे के लिये अवसरें पहचानने का मौका: एसबीआई एमडी

By भाषा | Published: February 23, 2020 10:45 PM2020-02-23T22:45:58+5:302020-02-23T22:45:58+5:30

Donald Trump's visit will give India-US a chance to recognize opportunities for each other: SBI MD | ट्रंप की यात्रा से भारत, अमेरिका को मिलेगा एक-दूसरे के लिये अवसरें पहचानने का मौका: एसबीआई एमडी

ट्रंप की यात्रा से भारत, अमेरिका को मिलेगा एक-दूसरे के लिये अवसरें पहचानने का मौका: एसबीआई एमडी

Highlightsट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं।इस यात्रा से द्विपक्षीय यात्राओं से सौहार्द बढ़ता है

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) दिनेश खारा ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा की पूर्व संध्या पर यहां कहा कि इस यात्रा में कोई व्यापार समझौता हो न या न हो पर ऐसी द्विपक्षीय यात्राओं से सौहार्द बढ़ता है तथा दोनों देशों को नये अवसरों की पहचान करने के मौके मिलते हैं।

ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं। खारा ने कहा, ‘‘इस तरह की यात्राओं से सौहार्द बढ़ता है और व्यापार बढ़ाने में सौहार्द सार्थक होते हैं। समझौता हो या नहीं, लेकिन भरोसा बढ़ने मात्र से ही व्यापार में पर्याप्त मात्रा में वृद्धि होती है।’’

उन्होंने कहा कि इस तरह की उच्चस्तरीय द्विपक्षीय यात्रा से दोनों पक्षों को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। ये यात्राएं एक-दूसरे के लिये अवसरों की पहचान करने का भी अवसर देते हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता नहीं होने के बारे में खारा ने कहा कि इन निर्णयों के लिये काफी धैर्य और गहन विश्लेषण की जरूरत होती है। ऐसे निर्णयों में समय लग सकता है लेकिन इस तरह की लंबी चर्चा का सामान्यत: सकारात्मक परिणाम ही सामने आता है।

अत: इसमें समय लग सकता है लेकिन यह अर्थव्यवस्था के लिये अच्छा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं से जो धारणाएं तैयार होती हैं, वे मुद्दों का हल निकालने में दीर्घकालिक असर वाले होते हैं। 

Web Title: Donald Trump's visit will give India-US a chance to recognize opportunities for each other: SBI MD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे