डोनाल्ड ट्रंप के अलावा पीएम मोदी ने मेलानिया ट्रंप, इवांका और उनके पति को लेकर क्या कहा, यहां पढ़ें

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 24, 2020 03:10 PM2020-02-24T15:10:42+5:302020-02-24T15:10:42+5:30

करीब सवा लाख लोगों से खचाखच भरे मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, उनकी बेटी इवांका और दामाद जारेद कुशनर को लेकर बात की। उन्होंने ट्रंप मेलानिया, इवांका और जारेदी की तारीफ की। 

Donald Trump's visit to India: what PM Modi said about Ivanka Trump and her husband, read here | डोनाल्ड ट्रंप के अलावा पीएम मोदी ने मेलानिया ट्रंप, इवांका और उनके पति को लेकर क्या कहा, यहां पढ़ें

गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फोटो- एएनआई)

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत आगमन पर जोरदार स्वागत हो रहा है। ट्रंप ने गुजरात के अहमदाबाद से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा शुरू की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत आगमन पर जोरदार स्वागत हो रहा है। ट्रंप ने गुजरात के अहमदाबाद से अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्डे तक उनके अगवानी करने गए। इसके बाद वह साबरमती आश्रम और गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप के साथ रहे। 

करीब सवा लाख लोगों से खचाखच भरे मोटेरा स्टेडियम में दोनों नेताओं ने जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, उनकी बेटी इवांका और दामाद जारेद कुशनर को लेकर बात की। उन्होंने ट्रंप मेलानिया, इवांका और जारेदी की तारीफ की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मोटेरा स्टेडियम में दिए अपने भाषण में मेलानिया, इवांका और ट्रंप परिवार के दामाद जारेद कुशनर की तारीफ की। 

मेलानिया ट्रंप को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''स्वस्थ और संपन्न अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वह बेहद प्रशंसनीय है।' 

पीएम मोदी ने आगे कहा, ''फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, आपका यहां होना सम्मान की बात है। आप कहती हैं- बी बेस्ट, आपने अनुभव भी किया होगा कि आज के स्वागत समारोह में लोगों की यही भावना प्रकट हो रही है।''

इवांका ट्रंप को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''इवांका, दो वर्ष पहले आप भारत आई थीं, तब आपने कहा था कि आप दोबारा भारत आना चाहेंगी। मुझे आपके भारत आगमन पर खुशी हो रही है।'

पीएम मोदी ने इवांका के पति जारेद कुशनर की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, ''जारेद, आपकी विशेषता है कि आप लाइमलाइट से दूर रहते हैं और जो काम आप करते हैं उसके बहुत दूरगामी परिणाम होते हैं। आप जब भी मिलते हैं अपने भारतीय साथियों की तारीफ करते हैं। आपसे मिलकर और आपको यहां देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।''

Web Title: Donald Trump's visit to India: what PM Modi said about Ivanka Trump and her husband, read here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे