डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा: अमेरिकी राष्ट्रपति न देख पाएं गुजरात की गरीबी, झुग्गियों को छिपाने के लिए सरकार कर रही ये काम

By धीरज पाल | Published: February 14, 2020 08:35 AM2020-02-14T08:35:08+5:302020-02-14T08:52:13+5:30

डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा के दौरान ट्रंप विशाल रोडशो में हिस्सा लेंगे।

Donald Trump's visit to India: US President could not see the poverty of Gujarat Wall to Mask Slums Narendra Modi | डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा: अमेरिकी राष्ट्रपति न देख पाएं गुजरात की गरीबी, झुग्गियों को छिपाने के लिए सरकार कर रही ये काम

पीएम मोदी-डोनाल्ड ट्रंप

Highlights इस रोडशो के लिए अहमदाबाद हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक 10 किलोमीटर तक के मार्ग को सजाया गया है।इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे जो महात्मा गांधी के यहां ठहरने के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के भारत के दौरे पर आने वाले हैं। ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद में भव्य रोडशो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। इसके साथ ही ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन भी करेंगे। इसे लेकर अहमदाबाद में तैयारियां जोरों पर है।

एक तरफ जहां ट्रंप के आगमन पर सड़कें बनाई जा रही हैं, तो दूसरी ओर देश की गरीबी छुपाने का भी काम चल रहा है। दरअसल, अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम तक ट्रंप जाने वाले हैं। ऐसे में एएमएच रास्ते में पड़ने वाले झुग्गियों को छुपा रही है। इसके लिए 6 से 7 फुट लंबी दीवारें बनाई जा रही है।  इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि यह दीवारें सुरक्षा कारणों से बनाई जा रही थी, न कि स्लम एरिया को छुपाने के लिए। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक दीवार बनाने वाले एक ठेकेदार ने बताया कि अहमदाबाद के हवाई अड्डे के रास्ते से गुजरेंगे। रास्ते में झुग्गी न दिखाई दे इसके लिए दीवारों का निर्माण किया जा रहा है। 



 

डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा के दौरान ट्रंप विशाल रोडशो में हिस्सा लेंगे। इस रोडशो के लिए अहमदाबाद हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक 10 किलोमीटर तक के मार्ग को सजाया गया है। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे जो महात्मा गांधी के यहां ठहरने के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र रहा है।

सूत्रों ने बताया कि बाद में ट्रंप और मोदी शहर के मोटेरा इलाके में हाल में बनाए गए सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। 
उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आयोजित यह बड़ा कार्यक्रम पिछले साल अमेरिका में हुए “हाउडी, मोदी” कार्यक्रम जैसा होगा। मोदी और ट्रंप ने पिछले साल सितंबर में ह्यूस्टन में “हाउडी मोदी” कार्यक्रम में मंच साझा किया था और 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की भीड़ को संबोधित किया था। सूत्रों ने बताया कि यहां के लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आगामी दौरे को “केम छो, ट्रंप” कार्यक्रम नाम दिया है। इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि मोटेरा के स्टेडियम में 1.10 लाख लोगों को बिठाने की क्षमता है जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान से ज्यादा है। 

Web Title: Donald Trump's visit to India: US President could not see the poverty of Gujarat Wall to Mask Slums Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे