डोनाल्ड ट्रंप कल भूल गए थे विजिटर बुक में महात्मा गांधी का नाम लिखा, आज श्रद्धांजलि देने के बाद बापू के लिए लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: February 25, 2020 11:57 AM2020-02-25T11:57:08+5:302020-02-25T11:57:08+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज व्यापक बातचीत होगी। दोनों नेताओं का उद्देश्य भारत..अमेरिका वैश्विक साझेदारी को विस्तार देना है। दोनों नेताओं ने सोमवार को एक-दूसरे की प्रशंसा की और दोनों लोकतांत्रिक देशों के लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य के वास्ते प्रतिबद्धता जतायी।

Donald Trump's message in the visitor's book at Raj Ghat great Mahatma Gandhi vision | डोनाल्ड ट्रंप कल भूल गए थे विजिटर बुक में महात्मा गांधी का नाम लिखा, आज श्रद्धांजलि देने के बाद बापू के लिए लिखी ये बात

तस्वीर स्त्रोत - ट्विटर हैंडल ANI

Highlightsराष्ट्रपति भवन में मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।  महात्मा गांधी को राज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ट्रंप और मेलानिया ने राजघाट में पेड़ लगाया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारत के दूसरे दिन के दौरे पर प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद राजघाट में डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर्स बुक में संदेश लिखा। ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका के लोग संप्रभुत्व और अद्भुत भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं- जो महान महात्मा गांधी का विजन है। ये एक बहुत बड़ा सम्मान है।' बीते दिन अहमदाबाद में साबरमती आश्रम के दौरे के दौरान वहां के विजिटर बुक में ट्रंप ने महात्मा गांधी का नाम नहीं लिखा था। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। विपक्ष के कई नेताओं ट्रंप के इस कृत्य की आलोचना की थी। 

 महात्मा गांधी को राज घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद ट्रंप और मेलानिया ने राजघाट में पेड़ लगाया। अमेरिकी राष्ट्र​पति डोनाल्ड ट्रंप ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में लिखा था, 'मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत का पहला दौरा है। वह भारत के दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद ट्रंप और मेलानिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे तथा बापू के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहां उन्हें महात्मा गांधी की एक प्रतिमा भी भेंट की गई। राजघाट पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए ट्रंप हैदराबाद हाउस पहुंचे। 

Web Title: Donald Trump's message in the visitor's book at Raj Ghat great Mahatma Gandhi vision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे