उसी प्रेसिडेंशियल सुइट ठहरेंगे ट्रंप, जहां कभी रुके थे बराक ओबामा, चप्पे-चप्पे पर होगा पहरा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 24, 2020 08:08 AM2020-02-24T08:08:27+5:302020-02-24T08:08:27+5:30

दिल्ली की आईटीसी मौर्य होटल में 'चाणक्य' के नाम से मशहूर दो कक्षों के 'ग्रैंड प्रेजिडेंशियल सुइट' में पहले भी कई विशेष मेहमानों को ठहराया गया है.

Donald Trump will stay in same presidential suite, where Barack Obama stayed delhi itc maurya | उसी प्रेसिडेंशियल सुइट ठहरेंगे ट्रंप, जहां कभी रुके थे बराक ओबामा, चप्पे-चप्पे पर होगा पहरा

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के पोल्लाची के 90 वर्षीय दर्जी वी.एस. विश्वनाथन द्वारा सिली हुई खादी की सफेद कमीज भेंट की जाएगी. आईटीसी मौर्य पहले भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर चुका हैं.

डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे में एक तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति का इतिहास दोहराएंगे. उनके लिए वही होटल और वही प्रेसिडेंशियल सुइट बुक किया गया है, जिसमें बराक ओबामा और जॉर्ज बुश समेत कई अमेरिकी राष्ट्रपति रुक चुके हैं. जिस फ्लोर पर ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट स्थित है, उसे पिछले दो हफ्तों से सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा है. होटल के सभी कमरे ट्रंप के लिए बुक हैं. यहां किसी और मेहमान को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

आईटीसी मौर्य पहले भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत कर चुका हैं. दिल्ली की आईटीसी मौर्य होटल में 'चाणक्य' के नाम से मशहूर दो कक्षों के 'ग्रैंड प्रेजिडेंशियल सुइट' में पहले भी कई विशेष मेहमानों को ठहराया गया है, जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डबल्यू बुश शामिल हैं.

सुइट में निजी ड्राइंग रूम, निजी टैरेस, जिम और डायनिंग एरिया हैं. इसके अलावा निजी प्रवेश द्वार, पार्किंग, अति वेगवान लिफ्ट, व्यापक सुरक्षा प्रणाली भी हैं. इसमें भोजन जांच प्रयोगशाला, व्यापक सुरक्षा प्रणाली के अलावा शानदार निजी ड्राइंग रूम, स्पा जैसे विशेष प्रबंध किए गए हैं. होटल में वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली है, ताकि मेहमानों को ताजी और स्वच्छ हवा मिले.

ओबामा को रेस्तरां में परोसा था भोजन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जब 2015 में भारत यात्रा पर आए थे, तो वे भी इसी होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरे थे. उन्हें 26 जनवरी को भारत और अमेरिका के शीर्ष सीईओ के साथ होटल के यूरोपीय रेस्तरां 'वेस्ट व्यू' का भोजन परोसा गया था. उन्होंने ग्रैंड प्रेसिडेंशियल फ्लोर में रात्रिभोज किया था.

डोनाल्ड ट्रंप को तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के पोल्लाची के 90 वर्षीय दर्जी वी.एस. विश्वनाथन द्वारा सिली हुई खादी की सफेद कमीज भेंट की जाएगी. विश्वनाथन के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने ट्रंप को कई बार टीवी और तस्वीरों में देखा, जिसके बाद उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति को कमीज भेंट किये जाने का विचार आया. उन्होंने भरोसा जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति इसे स्वीकार करेंगे. परिवार के सदस्यों ने कहा कि कमीज दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है.

विश्वनाथन के परिवार ने कहा कि वह इससे पहले विभिन्न नेताओं को कमीज भेंट कर चुके हैं, उनमें तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्रियों दिवंगत के.कामराज तथा सी.एन. अन्नादुरई और पूर्व राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन शामिल हैं. एक समय वह दर्जी की दुकान चलाते थे. लेकिन, बुढ़ापे के चलते अब वह ऐसा नहीं करते है. फिलहाल, वे नए दर्जियों को निशुल्क प्रशिक्षण देते हैं.

Web Title: Donald Trump will stay in same presidential suite, where Barack Obama stayed delhi itc maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे