डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा: अमित शाह कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए की गई सभी तैयारियों की निगरानी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 24, 2020 09:33 AM2020-02-24T09:33:10+5:302020-02-24T09:39:15+5:30

गुजरात में ट्रंप के लिए की गई सभी प्रकार की तैयारियों की निगरानी का जिम्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं। 

Donald Trump India Visit: Amit Shah is monitoring the arrangements done for US President | डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा: अमित शाह कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए की गई सभी तैयारियों की निगरानी

गृहमंत्री अमित शाह। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा आज (24 फरवरी) से शुरू हो रही है। गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो दिवसीय भारत यात्रा आज (24 फरवरी) से शुरू हो रही है। गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में ट्रंप के लिए की गई सभी प्रकार की तैयारियों की निगरानी का जिम्मा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभाल रहे हैं। 

गृह मंत्री अमित शाह इस बाबत सोमवार को अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। बीजेपी के एक नेता ने मीडिया को बताया कि गृह मंत्री शाह सोमवार की शाम तक अहमदाबाद में रुकेगे।  

बता दें कि गृह मंत्री शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के अध्यक्ष भी हैं, जिसके अंतर्गत नया बना मोटेरा स्टेडियम आता है। इसी स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में करीब एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे। करीब 700 करोड़े रुपये की लागत से बने और 64 एकड़ के दायरे में फैले मोटेरा स्टेडियम को दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बताया जा रहा है, जिसकी क्षमता 1.10 लोगों की है। इसे बनने में सात साल का समय लगा है। 

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से मोटेरा तक के 22 किलोमीटर के रास्ते में रोड शो करेंगे। 

बता दें कि जून 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से अमेरिकी के व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात के दौरान उन्हें भारत आने का न्योता दिया था।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अहमदाबाद में सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए हैं। अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने मीडिया को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में शहरभर में 33 डीसीपी, 75 एसीपी, 300 इंस्पेक्टर, 1000 सब-इंस्पेक्टर, 12000 हजार जवान, 2000 महिला जवान, एसआरपी की 15 कंपनियां और आरएएफ की कंपनियां तैनात होंगी।

Web Title: Donald Trump India Visit: Amit Shah is monitoring the arrangements done for US President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे