CAA पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- PM मोदी से धार्मिक स्‍वतंत्रता पर बात की है और वो..

By अनुराग आनंद | Published: February 25, 2020 06:17 PM2020-02-25T18:17:54+5:302020-02-25T18:43:17+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शानदार नेता हैं। भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है। भारत एक 'अद्भुत देश' है।

donald trump big statement on caa and narendra modi day 2 live update | CAA पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- PM मोदी से धार्मिक स्‍वतंत्रता पर बात की है और वो..

डोनाल्ड ट्रंप का नागरिकता संशोधन कानून पर बड़ा बयान

Highlightsराष्ट्रपति ट्रंप ने कहा ‘‘हमने मादक पदार्थ रोधी केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया । हम सतत परियोजनाओं के लिए ‘ब्लू डॉट नेटवर्क’ पर काम कर रहे हैं।’’प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त संवाददाता संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने मादक पदार्थ और इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने को प्राथमिकता दी है।

दिल्ली में अपने यात्रा के दूसरे दिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते में भारत की भूमिका देखना चाहता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस पर चर्चा की है। ट्रंप ने CAA के सवाल पर कहा कि 'पीएम मोदी से धार्मिक स्‍वतंत्रता पर बात की है और वो उसके पक्षधर हैं।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार नेता हैं। भारत बहुत सारे सैन्य हार्डवेयर खरीद रहा है। भारत एक 'अद्भुत देश' है।

इसके अलावा, भारत दौरे पर आए ट्रंप ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जो हो रहा है उसे पूरा विश्व जानता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश में सभी की धार्मिक स्वतंत्रता चाहते हैं। धार्मिक आजादी पर भारत सही दिशा में काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रंप के यात्रा के बारे में आज सुबह यह कहा था-
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को समग्र वैश्विक सामरिक गठजोड़ के स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत हमेशा याद रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के संबंधों को 21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण गठजोड़ बताते हुए कहा कि यह संबंध सिर्फ दो सरकारों के बीच नहीं हैं, बल्कि लोक केंद्रित हैं। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी इस यात्रा को अविस्मरणीय, असाधारण और सार्थक बताते हुए कहा ‘‘हमने तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिया।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी सही मायने में पहले से काफी मजबूत हुई है और दोनों देशों ने शानदार समझौते किये हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त संवाददाता संबोधन में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप ने मादक पदार्थ और इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने को प्राथमिकता दी है। आज हमारे बीच मादक पदार्थों की तस्करी, मादक पदार्थ से जुड़े आतंकवाद और संगठित अपराध जैसी गम्भीर समस्याओं के बारे में एक नए तंत्र पर भी सहमति बनी।’’ मोदी ने किसी का नाम लिए बिना कहा ‘‘आतंकवाद के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराने के लिए आज हमने अपने प्रयासों को और आगे बढ़ाने का निश्चय किया है।’’

सामरिक गठजोड़ के स्तर पर ले जाने का निर्णय
उन्होंने कहा, ‘‘ आज राष्ट्रपति ट्रंप और मैंने हमारे सम्बन्धों को समग्र वैश्विक सामरिक गठजोड़ के स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है।’’ मोदी ने कहा कि कुछ ही समय पहले स्थापित हमारा सामरिक ऊर्जा गठजोड़ सुदृढ़ होता जा रहा है और इस क्षेत्र में आपसी निवेश बढ़ा है। वहीं, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा ‘‘हमने मादक पदार्थ रोधी केन्द्र स्थापित करने का निर्णय लिया । हम सतत परियोजनाओं के लिए ‘ब्लू डॉट नेटवर्क’ पर काम कर रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने में सहयोग करने को सहमत हुए।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ सकारात्मक रूप से काम कर रहा है ट्रंप ने कहा ‘‘हमने 5जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी, हिंद-प्रशांत में स्थिति पर भी चर्चा की।’’

दूसरी ओर, मोदी ने कहा कि तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का एक बहुत महत्वपूर्ण स्त्रोत बन गया है । उन्होंने कहा ‘‘भारत अमेरिका गठजोड़ उद्योग 4.0 और 21वीं शताब्दी की अन्य उभरती प्रौद्योगिकी पर भी नवोन्मेष और उद्यमिता के नए मुक़ाम स्थापित कर रहा है।’’


 

English summary :
donald trump big statement on caa and narendra modi


Web Title: donald trump big statement on caa and narendra modi day 2 live update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे