Dominos के सर्वर पर साइबर अटैक! 10 लाख भारतीयों के क्रेडिट कार्ड डिटेल सहित कई जानकारियों के लीक होने का दावा

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2021 08:46 AM2021-04-20T08:46:09+5:302021-04-20T08:48:39+5:30

पिज्जा चेन ब्रांड Domino's ने इस बात से इनकार किया है कि उसके सर्वर से किसी की वित्तीय डिटेल या दूसरी जानकारी लीक हुई है। हालांकि, कंपनी ने माना है कि सेंधमारी की कोशिश हुई है।

Dominos Cyber ​​attack claims credit card details of 10 lakh Indians leaked | Dominos के सर्वर पर साइबर अटैक! 10 लाख भारतीयों के क्रेडिट कार्ड डिटेल सहित कई जानकारियों के लीक होने का दावा

Dominos पिज्जा के सर्वर पर साइबर अटैक! (फाइल फोटो)

Highlightsसाइबर सिक्यूरिटी फर्म 'अंडर द ब्रीच' का दावा- Domino's के सर्वर से हैकर्स ने चुराए कई अहम डिटेल्सभारतीय लोगों के क्रेडिट कार्ड डिटेल सहित उनके नाम, फोन नंबर, पता आदि लीक होने का दावाDomino's के अनुसार हालांकि कंपनी अपने ग्राहकों की कोई वित्तीय जानकारी या क्रेडिट कार्ड डिटेल अपने पास नहीं रखती

पिज्जा चेन ब्रांड Domino's के सर्वर पर कथित साइबर अटैक के जरिए डाटा लीक की बात सामने आई है। इजयारल के साइबर सिक्यूरिटी फर्म 'अंडर द ब्रीच' (UTB) के अनुसार इस सेंधमारी के बाद कई भारतीय यूजर्स की महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हुई हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार लीक हुए डाटाबेस में 18 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर के डिटेल्स मौजूद हैं। साथ ही कई अहम जानकारियां जैसे नाम, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और क्रेडिट कार्ड तक के डिटेल्स शामिल हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार 10 लाख से ज्यादा लोगों की ये जानकारियां डार्क वेब पर बिक्री के लिए मौजूद हैं। डोमिनोज की पैरेंट कंपनी जूबिलांट फूड वर्क्स ने भी इस कथित सेंधमारी से इनकार नहीं किया है लेकिन उसका कहना है कि कोई वित्तीय डाटा लीक नहीं हुआ है।

जूबिलांट फूडवर्क्स के अनुसार हाल में सिक्यूरिटी में सेंध मारने की कोशिश की गई थी। कंपनी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का वित्तीय डाटा लीक नहीं हुआ है और इस घटना की वजह से किसी भी तरह से कंपनी के कामकाज या बिजनेस पर प्रभाव भी नहीं पड़ा। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के तहत कंपनी ने कहा, 'अपनी नीतियों के तहत हम ग्राहकों की वित्तीय जानकारी या उनके क्रेडिट कार्ड डाटा को नहीं रखते हैं इसलिए ऐसी कोई जानकारी लीक नहीं हुई है।'

कंपनी के अनुसार पूरे मामले की वो भी जांच कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूर कदम उठाए गए हैं। 

दरअसल, 'UTB प्रमुख एलन गल ने सबसे पहले ट्वीट करके इस डाटा लीक के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने दावा किया था इस डाटा का साइज करीब 13 टीबी है और इस लीक में 10 लाख क्रेडिट कार्ड की जानकारी और 18 करोड़ ऑर्डर की पूरी डीटेल है।'

एलन गल ने ये भी कहा था हैकर्स इस डाटा को बेचने के लिए 4 करोड़ रुपये से अधिक की मांग कर रहे हैं।

Web Title: Dominos Cyber ​​attack claims credit card details of 10 lakh Indians leaked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे