बड़ी खबर: देश में 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, जल्द शुरू होगी बुकिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2020 05:19 PM2020-05-20T17:19:34+5:302020-05-20T20:23:09+5:30

देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाएं भी 31 मई तक निलंबित कर दी गई थी.

domestic flights will start from 25th may 2020 in india | बड़ी खबर: देश में 25 मई से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, जल्द शुरू होगी बुकिंग

एयरपोर्ट (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना वायरस लॉकडाउ की वजह से रेलवे की नियमित यात्री सेवाएं, मेट्रो रेल और घरेलू उड़ानें अभी निरस्त हैं.देश में लॉकडाउन 25 मार्च को लागू किया गया था जो 31 मई 2020 तक जारी रहेगा

भारतीय रेल की स्पेशल ट्रेनों के बाद अब घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू किया जा रहा है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से भारत में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए स्पेशल ऑपरेटिंग प्रोसिजर मंत्रालय की तरफ से अलग से जारी की गई है। आगामी सोमवार से शुरू होने जा रही इन उड़ानों के टिकट की बुकिंग की शुरुआत जल्द ही होगी।

फिलहाल लॉकडाउन में एयर इंडिया विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम कर रही है। अब तक विदेशों से हजारों भारतीय नागरिक को वापस लाया जा चुका है। वहीं लॉकडाउन में मालवाहक जहाज कोविड-19 से जुड़े कार्यों की वजह से उड़ानें भर रहे हैं।

भारतीय रेल ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में 1 मई को पहले मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की थी। इसके बाद रेलवे ने 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है।

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा। हालांकि, पुरी ने यह नहीं बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें कब बहाल होंगी। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं। पुरी ने ट्वीट किया, ‘‘घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा। सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नागर विमानन मंत्रालय यात्री परिवहन के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) अलग से जारी कर रहा है।’’

पुरी ने मंगलवार को कहा था कि यात्री उड़ानें फिर से शुरू करने पर केंद्र सरकार अकेले फैसला नहीं कर सकती और राज्य सरकारों को सहयोगात्मक संघवाद की भावना के तहत इन सेवाओं की अनुमति के लिए तैयार रहना चाहिए। स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने यात्री सेवाएं बहाल करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाओं का परिचालन फिर शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं।

यह फैसला देश में समग्र आर्थिक माहौल को मजबूत करने में दूरगामी साबित होगा। परिचालन की बहाली के लिए एसओपी और उड़ानों के ब्योरे का अब भी इंतजार है, वहीं हमें विश्वास है कि यह बहुप्रतीक्षित कदम बड़ी संख्या में यात्रियों को सबसे सुरक्षित और त्वरित परिवहन प्रदान करेगा।’’

महामारी की वजह से विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है और भारत समेत अनेक देशों ने व्यावसायिक उड़ानों को पूरी तरह निलंबित करने का फैसला किया था। हालांकि, मालवाहक विमान, चिकित्सा आपात उड़ानें तथा डीजीसीए द्वारा मंजूर अन्य विशेष उड़ानों को इस अवधि में अनुमति दी गयी।

Read in English

Web Title: domestic flights will start from 25th may 2020 in india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे