ट्रेन के बाद अब फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में सरकार, जानें कब से हो सकती है शुरुआत

By सुमित राय | Published: May 11, 2020 06:05 PM2020-05-11T18:05:57+5:302020-05-11T18:59:25+5:30

ट्रेन सेवा की शुरुआत के बाद अब लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि काश फ्लाइटों को भी चालू कर दिया जाता। इसको लेकर जल्द ही घोषणी की जा सकती है।

domestic flights may resume by 18 may | ट्रेन के बाद अब फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में सरकार, जानें कब से हो सकती है शुरुआत

घरेलू उड़ानों की शुरुआत 18 मई से की जा सकती है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसरकार अब फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है और जल्द ही विमान सेवाएं शुरू की जा सकती हैं।सरकार ने 15 ट्रेनों (अप एंड डाउन) की शुरुआत 12 मई से करने का फैसला किया है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच सरकार ने 15 ट्रेनों (अप एंड डाउन) की शुरुआत 12 मई से करने का फैसला किया है। ट्रेन के बाद अब सरकार फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है और जल्द ही विमान सेवाएं शुरू की जा सकती हैं। बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन लागू करने के साथ ही सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया था। हालांकि इंटरनेशनल उड़ानों को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं और इसमें अभी समय लगेगा।

बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा 18 मई तक एयरलाइन कंपनियों को स्थानीय यात्री उड़ानों के संचालन को फिर से शुरू करने की अनुमति देने की संभावना है। इसको लेकर सरकार की ओर से जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

लाइव मिंट से बात करते हुए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, "हम ऑपरेशन शुरू करने के लिए तैयार हैं। जब भी सरकार हमें अनुमति देती है, हमें उड़ानों को फिर से शुरू करने में थोड़ा ही समय लगेगा।"

25 मार्च से देशभर में लागू है लॉकडाउन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। फिर गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया और अब 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन लागू है।

देशभर में 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक देशभर में 67152 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देशभर में 20916 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी कोरोना के 44029 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: domestic flights may resume by 18 may

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे