दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची में लैंडिंग, यात्री की मौत

By मनाली रस्तोगी | Published: March 13, 2023 10:40 AM2023-03-13T10:40:31+5:302023-03-13T10:53:38+5:30

दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से कराची डायवर्ट कर दिया गया। एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया।

Doha bound IndiGo flight diverted to Pakistan's Karachi | दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची में लैंडिंग, यात्री की मौत

(फाइल फोटो)

Highlightsदुबई जा रहे इंडिगो के एक विमान की कराची में आपात लैंडिंग की गई।इंडिगो की फ्लाइट 6E 23 ने 13 मार्च 2023 को दिल्ली से सुबह 8:41 बजे उड़ान भरी थी।इसे सुबह 11 बजे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था।

नई दिल्ली: दुबई जा रहे इंडिगो के एक विमान की सोमवार सुबह कराची में पाकिस्तान के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एयरलाइन के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि दुबई के दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं, एयरलाइन ने कहा कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट 6E-1736 ने 13 मार्च 2023 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 8:41 बजे उड़ान भरी थी और इसे सुबह 11 बजे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीच हवा में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद विमान कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर गया। फ्लाइट के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

Web Title: Doha bound IndiGo flight diverted to Pakistan's Karachi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे