पश्चिम बंगालः डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के आसार, सभी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 17, 2019 12:32 PM2019-06-17T12:32:01+5:302019-06-17T13:42:24+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी की इस मुलाकात के बाद पिछले एक हफ्ते से जारी हड़ताल खत्म होने के आसार हैं।

DoctorsStrike : Mamata Banerjee will be meeting two representatives from each Medical College of the state in Nabana tomorrow | पश्चिम बंगालः डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के आसार, सभी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगालः डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के आसार, सभी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

Highlightsप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों से ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी। सरकार ने पत्र जारी करके सभी मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों को सचिवालय में बुलाया है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के दो प्रतिनिधियों से सचिवालय में मुलाकात करेंगी। ममता बनर्जी की इस मुलाकात के बाद पिछले एक हफ्ते से जारी हड़ताल खत्म होने के आसार हैं। सरकार की तरफ से डॉक्टरों को जारी पत्र में ये निर्देश जारी किया गया है। आज राष्ट्रीय राजधानी में कई सरकारी और निजी अस्पतालों में सोमवार को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती हैं जहां कई डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे अपने साथियों के समर्थन में एक दिन के लिए काम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर 11 जून से हड़ताल पर हैं। कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया था और वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। कोलकाता के डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए देशभर में डॉक्टरों ने काम नहीं करने का फैसला किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को राज्यों से डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों को किसी भी तरह की हिंसा से बचाने के लिए विशेष विधेयक पारित करने पर विचार करने को कहा। आईएमए ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को हिंसा से बचाने के लिए व्यापक केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है।

Web Title: DoctorsStrike : Mamata Banerjee will be meeting two representatives from each Medical College of the state in Nabana tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे