हीराकुड बांध में बिलकुल भी न छोड़ा जाए फ्लोराइड: ओडिशा सरकार ने एसपीसीबी से कहा

By भाषा | Published: November 25, 2021 06:34 PM2021-11-25T18:34:33+5:302021-11-25T18:34:33+5:30

Do not release fluoride at all in Hirakud dam: Odisha government to SPCB | हीराकुड बांध में बिलकुल भी न छोड़ा जाए फ्लोराइड: ओडिशा सरकार ने एसपीसीबी से कहा

हीराकुड बांध में बिलकुल भी न छोड़ा जाए फ्लोराइड: ओडिशा सरकार ने एसपीसीबी से कहा

भुवनेश्वर, 25 नवंबर ओडिशा सरकार ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एसपीसीबी) को निर्देश दिया है कि हीराकुड बांध के पास संचालित एल्युमिनियम गलाने के प्लांटों में प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

विभिन्न स्रोतों से जनित प्रदूषण को रोकने के उपायों में हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिए हुई बैठक में मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने कहा कि उद्योगों को भूजल को दूषित किये बगैर ही अपने परिसर में ही फ्लोराइड का उचित तरीके से निस्तारण करना चाहिए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एसपीसीबी से कहा गया है कि वह उद्योगों द्वारा जनित अपशिष्ट और वन्यजीव पर पड़ने वाले उसके असर पर विस्तारपूर्वक अध्ययन करे।

मुख्य सचिव ने एसपीसीबी को निर्देश दिया है कि हीराकुड बांध के निकट संचालित एल्युमिनियम गलाने के प्लांट में प्रदूषण नियंत्रण के उपायों का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने बोर्ड को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि जलाशय में फ्लोराइड की थोड़ी भी मात्रा न छोड़ी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Do not release fluoride at all in Hirakud dam: Odisha government to SPCB

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे