CAPF कर्मियों को फौजी वर्दी न पहनने दें, सेना ने रक्षा मंत्रालय से कहा, जानिए क्या है मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2020 03:41 PM2020-02-27T15:41:14+5:302020-02-27T15:41:14+5:30

सैन्य सूत्रों के अनुसार यह पत्र सोमवार को लिखा गया जब राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनस्थलों पर दिल्ली पुलिस के साथ तैनात किये गये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कुछ कर्मी फौजी वर्दी में नजर आये।

Do not let CAPF personnel wear military uniform, Army told Ministry of Defense, know what is the matter | CAPF कर्मियों को फौजी वर्दी न पहनने दें, सेना ने रक्षा मंत्रालय से कहा, जानिए क्या है मामला

पत्र में कहा गया है कि इस मामूली फर्क को ज्यादातर नागरिक नहीं समझ पाते हैं

Highlightsकेंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को फौजी वर्दी पहनने से परहेज करना चाहिए।सीएपीएफ और राज्य पुलिस बल फौजी वर्दी पहनने लगे हैं जो भारतीय फौजियों द्वारा पहने जाने वाली वर्दी से महज थोड़ी भिन्न नजर आती हैं।

सेना ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की है कि देश में कानून व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किये गये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) को फौजी वर्दी पहनने से परहेज करना चाहिए।

क्योंकि लोग गलतफहमी में कुछ और समझ बैठते हैं और यह उसकी (सेना की) छवि पर बुरा असर डाल सकता है एवं राष्ट्रहित के लिए घातक साबित हो सकता है। सैन्य सूत्रों के अनुसार यह पत्र सोमवार को लिखा गया जब राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनस्थलों पर दिल्ली पुलिस के साथ तैनात किये गये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कुछ कर्मी फौजी वर्दी में नजर आये।

सूत्रों ने कहा कि कालांतर में सीएपीएफ और राज्य पुलिस बल फौजी वर्दी पहनने लगे हैं जो भारतीय फौजियों द्वारा पहने जाने वाली वर्दी से महज थोड़ी भिन्न नजर आती हैं। पत्र में कहा गया है कि इस मामूली फर्क को ज्यादातर नागरिक नहीं समझ पाते हैं और वे शहरों एवं कस्बों में सुरक्षा ड्यूटी, वीआईपी एस्कार्टिंग, पुलिस ड्यूटी आदि में ऐसी वर्दी पहनकर तैनात कर्मी को फौजी मान बैठते हैं।

Web Title: Do not let CAPF personnel wear military uniform, Army told Ministry of Defense, know what is the matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे