यूट्यूब देखकर हेयर ट्रांसप्लांट न करें डॉक्टर-एस्थेटिक सर्जरी को लेकर NMC ने जारी किया जरूरी दिशानिर्देश

By भाषा | Published: September 28, 2022 07:56 AM2022-09-28T07:56:24+5:302022-09-28T08:02:03+5:30

आपको बता दें कि एनएमसी ने दिशानिर्देश में यह भी कहा है कि सहायक और टेक्निशियन जैसे नर्स, ओटी टेक्निशियन और फार्मासिस्ट केवल मेडिकल बैकग्राउंड से ही होने चाहिए।

Do not do hair transplant watching YouTube NMC issued necessary guidelines doctor-esthetic surgery | यूट्यूब देखकर हेयर ट्रांसप्लांट न करें डॉक्टर-एस्थेटिक सर्जरी को लेकर NMC ने जारी किया जरूरी दिशानिर्देश

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएस्थेटिक सर्जरी और हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर एनएमसी ने नए दिशानिर्देश दिए है। दिशानिर्देश के अनुसार, ऐसी सर्जरी किसी कार्यशाला या यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर नहीं की जा सकती है।यही नहीं सर्जरी वाले जगहों पर सामान्य ‘लाइफ सपोर्ट और इमरजेंसी’ के अन्य उपकरण भी होने चाहिए।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) का कहना है कि ‘हेयर ट्रांसप्लांट’ और ‘पर्मानेंट हेयर रिमूवल’ जैसी एस्थेटिक सर्जरी पर्याप्त रूप से प्रशिक्षित पंजीकृत डॉक्टरों द्वारा ही की जानी चाहिए। एनएमसी ने दिशानिर्देश जारी करके कहा है कि किसी कार्यशाला या यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर ऐसी सर्जरी करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। 

एनएमसी ने क्या दिशानिर्देश दिए है

एस्थेटिक सर्जरी और हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया पर जारी दिशा-निर्देश और एनएमसी द्वारा जारी संबंधित परामर्श के अनुसार, ऐसी सर्जरी उपयुक्त बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षित मानव संसाधन की मौजूदगी में होनी चाहिए, जहां सर्जरी के दौरान कोई भी समस्या आने पर वे उससे निपट सकें। 

दिशानिर्देश के अनुसार, ऐसी जगह पर सामान्य ‘लाइफ सपोर्ट और इमरजेंसी’ के अन्य उपकरण भी होने चाहिए। 

मेडिकल बैकग्राउंड के होने चाहिए स्टॉफ

बीस सितंबर को जारी दिशानिर्देश और परामर्श के अनुसार, सहायक और टेक्निशियन जैसे नर्स, ओटी टेक्निशियन और फार्मासिस्ट मेडिकल बैकग्राउंड से होने चाहिए और उन्हें पंजीकृत मेडिकल डॉक्टरों की देखरेख में यह काम करना चाहिए। 

सर्जरी वाले जगहों का सरकारी पंजीकृत होना जरूरी

यही नहीं इस दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि ऐसे केन्द्र जहां हेयर ट्रांसप्लांट सहित अन्य एस्थेटिक सर्जरी की जाती है, वे स्थानीय या राज्य प्राधिकरण के साथ देखभाल केन्द्र या अस्पताल के रूप में पंजीकृत होने चाहिए, जहां सर्जरी के बाद रिकवरी के लिए भी पर्याप्त इंतजाम होना चाहिए। 

Web Title: Do not do hair transplant watching YouTube NMC issued necessary guidelines doctor-esthetic surgery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे