जवान चुनावी ड्यूटी और संवेदनशील तैनाती के समय शराब न ले जाएं : सीआरपीएफ

By भाषा | Published: December 13, 2019 02:17 PM2019-12-13T14:17:36+5:302019-12-13T14:17:36+5:30

यह निर्णय हाल में हुई उस घटना के मद्देनजर लिया गया है जिसमें कथित तौर पर शराब के नशे में बल के एक जवान ने झारखंड में चुनावी ड्यूटी के दौरान अपने कमांडिंग अफसर और एक जवान को मार डाला था।

Do not carry liquor during election duty and sensitive deployment: CRPF | जवान चुनावी ड्यूटी और संवेदनशील तैनाती के समय शराब न ले जाएं : सीआरपीएफ

कमांडिंग अफसरों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी।

Highlightsकंपनियां और बटालियन अपने साथ शराब ले जा रही हैं तो कमांडिंग अफसरों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी। एक कंपनी में लगभग 100 जवान और एक बटालियन में 1,000 जवान होते हैं।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव और संवेदनशील ड्यूटी पर तैनाती के समय शराब न ले जाएं।

यह निर्णय हाल में हुई उस घटना के मद्देनजर लिया गया है जिसमें कथित तौर पर शराब के नशे में बल के एक जवान ने झारखंड में चुनावी ड्यूटी के दौरान अपने कमांडिंग अफसर और एक जवान को मार डाला था। सीआरपीएफ मुख्यालय ने यहां एक आदेश में कहा कि यदि यह पाया जाता है कि महत्वपूर्ण दायित्व के लिए जाने वाली कंपनियां और बटालियन अपने साथ शराब ले जा रही हैं तो कमांडिंग अफसरों के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की जाएगी।

एक कंपनी में लगभग 100 जवान और एक बटालियन में 1,000 जवान होते हैं। गत नौ दिसंबर को सीआरपीएफ के जवान दीपेंद्र यादव ने अपने कमांडिंग अधिकारी और एक अन्य सहकर्मी की झारखंड के बोकारो जिले में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोप है कि यादव ने उस समय शराब पी रखी थी।

Web Title: Do not carry liquor during election duty and sensitive deployment: CRPF

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे