नेताओं के चक्कर न काटें, पढे़..लिखे को ही मिलेगी नौकरी : खट्टर

By भाषा | Published: October 14, 2018 12:30 AM2018-10-14T00:30:46+5:302018-10-14T00:30:46+5:30

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

do not bite about the leaders read eceives only for jobs-khattar | नेताओं के चक्कर न काटें, पढे़..लिखे को ही मिलेगी नौकरी : खट्टर

नेताओं के चक्कर न काटें, पढे़..लिखे को ही मिलेगी नौकरी : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लोगों को चाहिए कि वे नौकरियों के लिए नेताओं के चक्कर न काटें बल्कि अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दिलवाएं। 

खट्टर ने यह बात जींद जिले के तीर्थस्थलों का दौरा करते हुए कही। उन्होंने बराह तीर्थ पर पूजा अर्चना करने के बाद वहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुरूक्षेत्र की 48 कोस की परिधि में 134 तीर्थस्थल आते हैं। इन सभी तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि 29 तीर्थों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है और शेष तीर्थों के विकास का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने पुष्कर तीर्थ पोकर खेड़ी स्थल के विकास के लिए दो करोड़ रूपये, अश्विन तीर्थ आसन के लिए दो करोड़ 24 लाख रूपये, सोमतीर्थ पांडू पिण्डारा के लिए दो करोड़ रूपये, वंश मूलक तीर्थ बरसोला के लिए दो करोड़ रूपये, ईक्कस स्थित तीर्थ के लिए एक करोड़ रूपये, रामह्दय तीर्थ रामराए के लिए दो करोड़ 63 लाख रूपये, भूतेश्वर तीर्थ जींद के लिए दो करोड़ रूपये की राशि देने की घोषणा की। 
 

Web Title: do not bite about the leaders read eceives only for jobs-khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे