अप्रैल में दिल्ली सरकार को डीएमआरसी सौंपेगी 100 फीडर ई-बसें, जानें किन रूटों पर होगा इनका परिचालन

By भाषा | Published: February 21, 2023 03:35 PM2023-02-21T15:35:11+5:302023-02-21T15:43:56+5:30

इस पर बोलते हुए दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा था कि "डीएमआरसी दिसंबर 2019 से शास्त्री पार्क और मजलिस पार्क डिपो से पूर्वी और उत्तरी क्लस्टर में फीडर ई-बसों का संचालन कर रही है। इन बसों को परिवहन विभाग द्वारा दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के माध्यम से चलाया जाएगा।’’

DMRC will hand over 100 feeder e-buses to Delhi govt from April know at which stations these vehicles will run | अप्रैल में दिल्ली सरकार को डीएमआरसी सौंपेगी 100 फीडर ई-बसें, जानें किन रूटों पर होगा इनका परिचालन

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsडीएमआरसी के अधिकारियों ने 100 फीडर ई-बसें को लेकर एक बयान दिया है। उन लोगों ने कहा है कि डीएमआरसी इसी साल अप्रैल से दिल्ली सरकार को ई बसें सौंपेगी। ऐसे में इसके चलने के लिए स्टेशनों का भी चयन किया गया है।

नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो अप्रैल महीने से अपनी 100 फीडर ई-बसों का बेड़ा दिल्ली सरकार को सौंपना शुरू करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। इस पर बोलते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा है कि ''डीएमआरसी इस साल अप्रैल महीने से सभी बसों को दिल्ली सरकार को सौंप देगी।'' 

फीडर बसों को लेकर क्या बोले अधिकारी

अधिकारी ने बताया है कि ये 100 ई-बस दिल्ली मेट्रो की ओर से शहर में चल रहीं इलेक्ट्रिक बसों का पहला बेड़ा हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल, ये ई-बस शहर में छह मार्गों पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि फीडर बस दूरदराज के इलाकों तक सेवाएं प्रदान करेंगी जिनमें डीएमआरसी स्मार्ट कार्ड से भी भुगतान स्वीकार किया जाएगा। 

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के अंत में, अधिकारियों ने कहा था कि दिल्ली सरकार जल्द ही दूर-दराज के इलाकों तक पहुंच मजबूत करने के लिए डीएमआरसी की इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े का अधिग्रहण करेगी। 

380 फीडर बसों का होगा संचालन

इसके बाद, कैबिनेट ने हाल में डीएमआरसी की 100 से अधिक मौजूदा इलेक्ट्रिक बसों का अधिग्रहण करने का फैसला किया और वहीं, इस साल परिवहन विभाग के तहत अतिरिक्त 380 फीडर बसों का संचालन करने का फैसला भी किया गया है। 

फीडर बसों को लेकर दिल्ली सरकार ने बयान में क्या कहा था

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा था, "डीएमआरसी दिसंबर 2019 से शास्त्री पार्क और मजलिस पार्क डिपो से पूर्वी और उत्तरी क्लस्टर में फीडर ई-बसों का संचालन कर रही है। इन बसों को परिवहन विभाग द्वारा दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के माध्यम से चलाया जाएगा।’’ 

इसने कहा था, "अतिरिक्त 380 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए, छह स्टेशन-वेलकम, कोहाट एन्क्लेव, रिठाला, नांगलोई, मुंडका और द्वारका की पहचान की गई है। इन स्थानों पर डिपो का निर्माण डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा।" अधिकारियों ने कहा था कि परिवहन विभाग फीडर बसों को प्रति किलोमीटर के आधार पर संचालित करेगा, जहां ऑपरेटरों को दिन के दौरान तय की गई दूरी के आधार पर भुगतान किया जाएगा। 

Web Title: DMRC will hand over 100 feeder e-buses to Delhi govt from April know at which stations these vehicles will run

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे