अनुशासनहीनता के आरोपो में जिला विकास अधिकारी निलंबित

By भाषा | Published: November 21, 2020 06:32 PM2020-11-21T18:32:29+5:302020-11-21T18:32:29+5:30

District Development Officer suspended on charges of indiscipline | अनुशासनहीनता के आरोपो में जिला विकास अधिकारी निलंबित

अनुशासनहीनता के आरोपो में जिला विकास अधिकारी निलंबित

लखनऊ, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुशासनहीनता के आरोपों में संभल के जिला विकास अधिकारी रामसेवक को निलंबित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, आईजीआरएस अंतर्गत रिपोर्ट प्रेषित न करने और बिना अनुमति जनपद मुख्यालय से बाहर जाने सहित अनुशासनहीनता के विभिन्न आरोपों में जिला विकास अधिकारी (संभल) को निलंबित करने का आदेश दिया है।’’

एक बयान के मुताबिक राम सेवक पर उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, आईजीआरएस अंतर्गत रिपोर्ट प्रेषित न करने, अधीनस्थों से अभद्रता करने और अनुमति के बगैर जनपद मुख्यालय से बाहर जाने सहित अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता के अनेक आरोप प्रथमदृष्ट्या सिद्ध हुए हैं। जवाब मांगे जाने पर भी आरोपी अधिकारी ने जवाब नहीं दिया। इससे पूर्व की तैनाती के दौरान भी रामसेवक के खिलाफ मनमानी करने के कई मामले सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए रामसेवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। प्रकरण की गहन जांच के लिए बरेली मंडल के संयुक्त विकास आयुक्त को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: District Development Officer suspended on charges of indiscipline

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे