ईडी का डंडा, हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला की 3 करोड़ 68 लाख की संपत्ति हुई जब्त

By स्वाति सिंह | Published: April 15, 2019 07:23 PM2019-04-15T19:23:53+5:302019-04-15T20:53:25+5:30

ईडी ने कहा कि सीबीआई जांच में पाया गया कि चौटाला ने मई, 1993 से मई, 2006 तक 6.09 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कथित रूप से ‘‘अर्जित’’ किया था, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।

Disproportionate Assets case: ED seized worth Rs 3.68 crores of Om Prakash Chautala, former Chief Minister of Haryana under PMLA | ईडी का डंडा, हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला की 3 करोड़ 68 लाख की संपत्ति हुई जब्त

ईडी का डंडा, हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला की 3 करोड़ 68 लाख की संपत्ति हुई जब्त

Highlightsईडी ने 2013 में भी इसी तरह चौटाला की 46.96 लाख रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया थाइसके बाद पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की 3 करोड़ 68 लाख की संपत्तियों को जब्त की है। जब्त हुई संपतियों में ओम प्रकाश चौटाला के फ्लैट, प्लॉट और जमीन शामिल हैं। खबरों के मुताबिक यह मामला आय से अधिक संपत्ति में मनी लॉन्ड्रिंगके तहत दर्ज हुई एफससीआर को लेकर हुई है। उसने कहा कि इन अचल संपत्तियों को कुर्क किये जाने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया है। धनशोधन का यह मामला कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति रखने के लिए चौटाला, उनके पुत्रों अजय चौटाला और अभय चौटाला तथा अन्य के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो की प्राथमिकी के आधार पर है।

बाद में एजेंसी ने इन लोगों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाये थे। ईडी ने कहा कि सीबीआई जांच में पाया गया कि चौटाला ने मई, 1993 से मई, 2006 तक 6.09 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कथित रूप से ‘‘अर्जित’’ किया था, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।


एजेंसी ने कहा कि उनके बड़े बेटे अजय चौटाला भी 27.74 करोड़ रुपये से ज्यादा आय से अधिक संपत्ति होने के इन्हीं आरोपों का सामना कर रहे है और उनके दूसरे बेटे अभय चौटाला ने कथित रूप से 119 करोड़ रुपये से अधिक की इसी तरह की संपत्तियों को अर्जित किया था।

ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘पीएमएलए जांच में खुलासा हुआ कि चौटाला ने नई दिल्ली, हरियाणा के पंचकूला और सिरसा में अचल संपत्तियों को अर्जित किया था और अघोषित स्रोतों से प्राप्त धनराशि में से हरियाणा के सिरसा में एक आवासीय भवन का भी निर्माण किया था।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘जांच में खुलासा हुआ है कि चौटाला संपत्तियों को अर्जित किये जाने में सीधे तौर पर शामिल थे और उन्होंने विभिन्न विवादित संपत्तियों को अविवादित संपत्तियों के रूप में पेश किया था।’’ ईडी ने 2013 में भी इसी तरह चौटाला की 46.96 लाख रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया था और इसके बाद पिछले वर्ष जुलाई में उनके खिलाफ एक आरोपपत्र दायर किया था।

Web Title: Disproportionate Assets case: ED seized worth Rs 3.68 crores of Om Prakash Chautala, former Chief Minister of Haryana under PMLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे