गोरखपुर : रेलवे अस्पताल के टॉयलेट में सपा के झंडे के रंग वाले टाइल्स पर विवाद, कुछ देर बाद बदला रंग

By भाषा | Published: October 29, 2020 07:48 PM2020-10-29T19:48:19+5:302020-10-29T19:48:19+5:30

सपा जिला अध्यक्ष राम नगीना सैनी ने बताया कि गोरखपुर स्थित ललित नारायण मिश्रा रेलवे अस्पताल के शौचालय को हुबहू समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग में रंगा गया था। इससे नाराज होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तुरंत कार्यवाही की मांग की।

Displeasure over coloring railway hospital toilet in Gorakhpur as SP flag, color changed after some time | गोरखपुर : रेलवे अस्पताल के टॉयलेट में सपा के झंडे के रंग वाले टाइल्स पर विवाद, कुछ देर बाद बदला रंग

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तुरंत कार्यवाही की मांग की।

HighlightsSP ने गोरखपुर में रेलवे अस्पताल के शौचालय को कथित रूप से सपा के झंडे के रंग में रंगे जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की सपा नेताओं की नाराजगी के बाद शौचालय को सफेद रंग से पोत दिया गया।

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर स्थित रेलवे अस्पताल के शौचालय को कथित रूप से सपा के झंडे के रंग में रंगे जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए बृहस्पतिवार को रेलवे अधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की। हालांकि सपा नेताओं की नाराजगी के बाद शौचालय को सफेद रंग से पोत दिया गया।

सपा जिला अध्यक्ष राम नगीना सैनी ने बताया कि गोरखपुर स्थित ललित नारायण मिश्रा रेलवे अस्पताल के शौचालय को हुबहू समाजवादी पार्टी के झंडे के रंग में रंगा गया था। इससे नाराज होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर तुरंत कार्यवाही की मांग की।

सपा ने एक ट्वीट में भी कहा "दूषित सोच रखने वाले सत्ताधीशों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते गोरखपुर रेलवे अस्पताल में शौचालय की दीवारों को सपा के (झंडा के) रंग में रंगना लोकतंत्र को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना है। एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी के ध्वज के रंगों का घोर का अपमान, घोर निंदनीय है। संज्ञान लें, हो कार्रवाई, तत्काल बदला जाए रंग।" पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस पर सफाई देते हुए ट्वीट किया "स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गोरखपुर रेलवे अस्पताल के टॉयलेट में लगे यह टाइल्स वर्षों पुराने हैं।

इन टाइल्स को लगाने का उद्देश्य बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करना है। इसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई भी संबंध नहीं है।" सपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के कुछ ही घंटों बाद उस शौचालय को सफेद रंग से पोत दिया गया। हालांकि इसे लेकर रेलवे ने कोई बयान नहीं जारी किया। बहरहाल, सपा जिला अध्यक्ष राम नगीना सैनी ने इस पर संतोष जाहिर किया है। 

 

Web Title: Displeasure over coloring railway hospital toilet in Gorakhpur as SP flag, color changed after some time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे