दिल्ली : लक्ष्मी नगर लूटपाट मामले में जांच अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

By भाषा | Published: July 7, 2019 10:53 PM2019-07-07T22:53:00+5:302019-07-07T22:53:00+5:30

पीड़िता का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने लूटपाट की बजाए चोरी का मामला दर्ज किया था। लूटपाट से संबंधित धाराओं को प्राथमीकि में बाद में जोड़ा गया।

disciplinary action against investigating officer in laxmi nagar looting case | दिल्ली : लक्ष्मी नगर लूटपाट मामले में जांच अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

लक्ष्मी नगर लूटपाट मामले में जांच अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक महिला के साथ उसके घर के बाहर दो व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर लूटपाट के मामले की जांच कर रहे अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक अरविंद को पीड़िता की शिकायत के बाद जिला पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने लूटपाट की बजाए चोरी का मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात 9.45 बजे की है। एक महिला अपने घर लौट रही थी तभी उसके घर के सामने दो व्यक्तियों ने उसके साथ कथित तौर पर लूटपाट की। महिला ने दावा किया कि जांच अधिकारी ने लूटपाट की बजाए चोरी का मामला दर्ज किया है।

लूटपाट से संबंधित धाराओं को प्राथमीकि में बाद में जोड़ा गया। घटना के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने महिला का बैग छीना और वहां से फरार हो गए। महिला ने रात करीब 10 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। भाषा शोभना उमा उमा

 

Web Title: disciplinary action against investigating officer in laxmi nagar looting case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे