आईटीबीपी प्रमुख देसवाल को दिया गया NSG महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार, जानिए क्या है कारण

By भाषा | Published: September 28, 2020 08:38 PM2020-09-28T20:38:00+5:302020-09-28T20:38:00+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि देसवाल ‘‘नियमित महानिदेशक के आने या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक एनएसजी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’’

Director General Indo-Tibetan Border Police (ITBP) SS Deswal given additional charge as the DG National Security Guard | आईटीबीपी प्रमुख देसवाल को दिया गया NSG महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार, जानिए क्या है कारण

ह सीमा सुरक्षाबल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के प्रमुख का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। (photo-ani)

Highlightsराष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, क्योंकि उसके वर्तमान प्रमुख ए के सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं।गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को पिछले साल अक्टूबर में एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किया गया था।पुलिस सेवा के 1984 बैच के अधिकारी देसवाल को अतिरिक्त प्रभार के रूप में एनएसजी की अगुवाई करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्लीः भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस एस देसवाल को आतंकवाद रोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, क्योंकि उसके वर्तमान प्रमुख ए के सिंह 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं।

सरकार ने सोमवार को एक आदेश में यह जानकारी दी। गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप कुमार सिंह को पिछले साल अक्टूबर में एनएसजी का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि देसवाल ‘‘नियमित महानिदेशक के आने या अगले आदेश, जो भी पहले हो, तक एनएसजी महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।’’

यह दूसरी बार है कि भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के अधिकारी देसवाल को अतिरिक्त प्रभार के रूप में एनएसजी की अगुवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने पिछले साल जुलाई में एनएसजी का नेतृत्व किया था जब उसके तत्कालीन प्रमुख सुदीप लखटकिया सेवानिवृत हुए थे और तब सिंह को नहीं नियुक्त किया गया था। देसवाल सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के रूप में उसकी भी अगुवाई कर चुके हैं। वह सीमा सुरक्षाबल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के प्रमुख का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की और विभिन्न ‘‘महत्वपूर्ण और प्रमुख’’ मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शाह एम्स अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार किसी बैठक की अध्यक्षता करने के लिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय आए।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें कई ‘‘महत्वपूर्ण और प्रमुख मुद्दों" पर चर्चा की गयी। हालांकि, यह अभी ज्ञात नहीं हो सका है कि बैठक में किन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी। बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Web Title: Director General Indo-Tibetan Border Police (ITBP) SS Deswal given additional charge as the DG National Security Guard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे