राजनयिक विक्रम कुमार दोरईस्‍वामी बनाए गए बांग्लादेश में भारत के नए उच्चायुक्त, वर्तमान में दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में हैं कार्यरत

By सुमित राय | Published: August 14, 2020 12:56 AM2020-08-14T00:56:56+5:302020-08-14T00:56:56+5:30

अनुभवी राजनयिक विक्रम कुमार दोरईस्‍वामी को बांग्लादेश में नए उच्‍चायुक्‍त के रूप में नियुक्त किया गया है, जो रीवा गांगुली दास की जगह लेंगे।

Diplomat Vikram Kumar Doraiswami appointed India’s next envoy to Bangladesh | राजनयिक विक्रम कुमार दोरईस्‍वामी बनाए गए बांग्लादेश में भारत के नए उच्चायुक्त, वर्तमान में दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय में हैं कार्यरत

भारत सरकार ने राजनयिक विक्रम कुमार दोरईस्‍वामी को बांग्लादेश में नए उच्‍चायुक्‍त नियुक्त किया है। (फोटो सोर्स- फेसबुक)

Highlightsराजनयिक विक्रम कुमार दोरईस्‍वामी को बांग्लादेश में नए उच्‍चायुक्‍त के रूप में नियुक्त किया गया है।1992 बैच के विक्रम कुमार दोरईस्वामी भारतीय फॉरेज सर्विस अफ‍सर हैं।

भारत सरकार ने अनुभवी राजनयिक विक्रम कुमार दोरईस्‍वामी को बांग्लादेश में नए उच्‍चायुक्‍त के रूप में नियुक्त किया है, जो ढाका में भारतीय दूत के रूप में तैनात रीवा गांगुली दास की जगह लेंगे। 1992 बैच के विक्रम कुमार दोरईस्वामी भारतीय फॉरेज सर्विस अफ‍सर हैं और अंतर्राष्ट्रीय संगठन एवं सम्‍मेलन मामलों के अतिरिक्त सचिव प्रभारी के तौर पर दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में काम कर रहे थे।

विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, भारतीय विदेश सेवा अधिकारी विक्रम कुमार दोरईस्वामी को बांग्लादेश में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। उनके जल्द ही ढाका में कार्यभार ग्रहण करने की उम्मीद है।

कोरिया और उज्वेकिस्तान में रह चुके हैं तैनात

विक्रम कुमार दोरईस्वामी ने इससे पहले कोरिया गणराज्य में भारतीय राजदूत के रूप में कार्य किया और इसके बाद उज्बेकिस्तान में भी तैनात रहे हैं। सरकारी सेवा में आने से पहले, वह एक पत्रकार के रूप में काम करते थे।

उर्दू के अलावा चीनी और फ्रेंच भाषा भी जानते हैं

विक्रम कुमार दोरईस्वामी के पास दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है। दोरईस्वामी चीनी और उर्दू भाषा में बातचीत कर सकते हैं और फ्रेंच भाषा भी जानते हैं।

Web Title: Diplomat Vikram Kumar Doraiswami appointed India’s next envoy to Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे