दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर हमला, कहा- मोदी जी का गांधी प्रेम तो केवल मुखौटा है, बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं

By रामदीप मिश्रा | Published: October 4, 2019 01:16 PM2019-10-04T13:16:26+5:302019-10-04T13:17:24+5:30

देश की नरेंद्र मोदी सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है। इस दौरान बापू की जयंती के दिन ट्विटर पर 'गोडसे अमर रहें' ट्रेंड कर रहा था।

digvijaya singh slams on pm modi over nathuram godse twitter trending, bapu hum sharminda hain, tere katil zinda hain | दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी पर हमला, कहा- मोदी जी का गांधी प्रेम तो केवल मुखौटा है, बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं

File Photo

Highlightsकांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार (04 अक्टूबर) को कई ट्वीट किए हैं और उनसे अपील की है कि अगर आप ईमानदार हैं तो गोडसे प्रेमियों को अनफॉलो कीजिए। 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार (04 अक्टूबर) को कई ट्वीट किए हैं और उनसे अपील की है कि अगर आप ईमानदार हैं तो गोडसे प्रेमियों को अनफॉलो कीजिए। 

दिग्विजय सिंह ने एक वेब पोर्टल की खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'मोदी जी का महात्मा गॉंधी प्रेम तो केवल मुखौटा है। जो गोडसे को देश भक्त मानते हैं उन्हें मोदी जी फॉलो करते हैं। और क्या प्रमाण चाहिये।' 

आगे उन्होंने लिखा, 'क्या महात्मा गॉंधी के बारे में ऐसे विचार रखने वाले गांधी जी की 150वीं जयन्ती ईमानदारी से मना सकते है? हरगिज़ नहीं। यह तो केवल रस्म अदायगी है एक और जुमला है। मोदी जी यदि आप ईमानदार हैं तो गोडसे प्रेमियों को अनफॉलो करिए... बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं।'


उन्होंने एक ट्विटर हैंडल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'दुर्भाग्य है इस देश का। जिसे पूरे विश्व ने आदर्श पुरुष माना, जिसने इस देश को आज़ादी दिलाई, उसे मारने वाले जिन्हें मोदी जी फॉलो करते हैं और उनकी ट्रोल आर्मी महामंडित कर रही है?' 'हे राम'।

आपको बता दें कि देश की नरेंद्र मोदी सरकार महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है। इस दौरान बापू की जयंती के दिन ट्विटर पर 'गोडसे अमर रहें' ट्रेंड कर रहा था। इसके बाद विपक्षी नेताओं और ट्विटर यूजर्स ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया और उन्हें बापू का झूठा महिमा मंडन करने वाला बताया। 

इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महात्मा गांधी के जयंती के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोला था। असदुद्दीन ओवैसी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि गोडसे ने तो गांधी को मारी थी मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं। जो गांधी को मानने वाले हैं मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज (प्यारा वतन) को बचा लो। 

Web Title: digvijaya singh slams on pm modi over nathuram godse twitter trending, bapu hum sharminda hain, tere katil zinda hain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे